नोएडा (उत्तर पदेश), छह अगस्त गौतमबुद्ध नगर जिला पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को अगवा कर उसके साथ बलात्कार करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है।
जारचा थाना के प्रभारी श्रीपाल सिंह ने बताया कि जुबेर नामक व्यक्ति इस बच्ची को बहला-फुसला कर अगवा कर अपने साथ ले गया, और उसके साथ बलात्कार किया।
बच्ची से मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सिंह ने बताया कि मेडिकल जांच में किशोरी के साथ बलात्कार की पुष्टि हुई है।
पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।