नोएडा औद्योगीकरण के मुख्य उद्देश्य में विफल: कैग रिपोर्ट

By भाषा | Updated: December 18, 2021 00:35 IST2021-12-18T00:35:48+5:302021-12-18T00:35:48+5:30

Noida has failed the main objective of industrialization: CAG report | नोएडा औद्योगीकरण के मुख्य उद्देश्य में विफल: कैग रिपोर्ट

नोएडा औद्योगीकरण के मुख्य उद्देश्य में विफल: कैग रिपोर्ट

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 17 दिसंबर नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (नोएडा) औद्योगीकरण के मुख्य उद्देश्य के लक्ष्य को प्राप्त करने में विफल रहा है। कैग की नयी रिपोर्ट में यह बात कही गई।

नोएडा का गठन उत्तर प्रदेश सरकार ने 1976 में किया था। उत्तर प्रदेश विधानसभा में शुक्रवार को पेश ‘नोएडा में भूमि अधिग्रहण और संपत्तियों के आवंटन’ पर नियंत्रक एवं महालेख परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट में यह टिप्पणियां की गई हैं।

औद्योगिक भूखंडो के आवंटन पर रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘नोएडा का मुख्य उद्देश्य औद्योगिक क्षेत्र का विकास करना है। नोएडा ने औद्योगिक इस्तेमाल के लिए 18.36 प्रतिशत भूमि विकसित की, जिसमें से मार्च 2020 तक केवल 32.91 प्रतिशत क्षेत्र को कामकाज के लिए तैयार किया जा सका।’’

कैग ने कहा, ‘‘इस तरह, वास्तविक कार्यात्मक उद्यौगिक क्षेत्र कुल क्षेत्रफल का केवल पांच प्रतिशत है जो यह दर्शाता है कि नोएडा औद्योगीकरण के अपने मुख्य उद्देश्य को प्राप्त करने में विफल रहा।’’

कैग के लेखा-परीक्षा के बारे में पूछे जाने पर नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रितु माहेश्वरी ने कहा कि उन्होंने अभी रिपोर्ट का अध्ययन नहीं किया है। यह करीब 500 पन्नों की रिपोर्ट है और इसमें 2005 के बाद के ब्योरे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida has failed the main objective of industrialization: CAG report

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे