नोएडा: युवती दो दिन से लापता, परिजनों ने अपहरण का आरोप लगाया
By भाषा | Updated: October 23, 2021 22:20 IST2021-10-23T22:20:34+5:302021-10-23T22:20:34+5:30

नोएडा: युवती दो दिन से लापता, परिजनों ने अपहरण का आरोप लगाया
नोएडा (उप्र), 23 अक्टूबर जनपद गौतमबुद्ध नगर में थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के खोड़ा कॉलोनी में रहने वाली 21 वर्षीय युवती दो दिन से लापता है। उसके परिजनों ने इस मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।
थानाध्यक्ष राजीव बालियान ने बताया कि खोड़ा कॉलोनी में रहने वाली 21 वर्षीय युवती दो दिन से लापता है। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती के परिजनों ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ उसको अगवा करने की रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।