नोएडा: अलग-अलग मामलों में चार लोगों ने आत्महत्या की
By भाषा | Updated: April 12, 2021 13:31 IST2021-04-12T13:31:15+5:302021-04-12T13:31:15+5:30

नोएडा: अलग-अलग मामलों में चार लोगों ने आत्महत्या की
नोएडा, 12 अप्रैल जनपद गौतमबुद्ध नगर में अलग-अलग जगहों पर आत्महत्या के चार मामले सामने आए हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना फेस-3 क्षेत्र के नवादा गांव में रहने वाले पीयूष (21) ने मानसिक तनाव के चलते सोमवार तड़के अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि अन्य मामले में थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के सेक्टर 128 में रहने वाले ईदल पुत्र तेज सिंह ने रविवार देर रात को अपने घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक कैब चालक था। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।
उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के मोरना गांव में रहने वाले मुकेश का शव शनिवार देर रात उनके घर में पंखे से लटकता पाया गया। बताया गया है कि मुकेश मानसिक तनाव से ग्रसित थे।
अधिकारी ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के बिसरख गांव में रहने वाले श्रवण कुमार साहू ने मानसिक तनाव के चलते शनिवार देर रात घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।