नोएडाः पांच अंतरराज्यीय वाहन चोर अरेस्ट, 10 महंगी कारें बरामद, नेपाल, कश्मीर, पंजाब और झारखंड में बेचते थे, 200 से ज्यादा गाड़ी चुराए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 1, 2021 15:26 IST2021-07-01T15:25:19+5:302021-07-01T15:26:54+5:30

चोरी के वाहनों को नेपाल, कश्मीर, पंजाब तथा झारखंड में बेचता है और इस गैंग ने एनसीआर में 200 से ज्यादा लग्जरी कारें चोरी करनी स्वीकार किया है।

Noida Five inter-state vehicle thieves arrested 10 expensive cars recovered sell Nepal Kashmir Punjab and Jharkhand | नोएडाः पांच अंतरराज्यीय वाहन चोर अरेस्ट, 10 महंगी कारें बरामद, नेपाल, कश्मीर, पंजाब और झारखंड में बेचते थे, 200 से ज्यादा गाड़ी चुराए

एनसीआर से वाहन चोरी करने के बाद उनकी फर्जी आरसी तैयार करके बेचते हैं। (file photo)

Highlights थाना सेक्टर 24 पुलिस ने बीती रात को एक सूचना के आधार पर पांच शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है।नोएडा सेक्टर 142 की तरफ ले गए जहां उसके साथ मारपीट की और कार लूटकर भाग गए।पहली बार नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है।

नोएडाः उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुये पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से एनसीआर से चोरी की गई 10 आलीशान कारें बरामद की हैं। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

 

पुलिस ने बताया कि बरामद कारों में फॉर्च्यूनर, इनोवा, स्कॉर्पियो आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि यह गिरोह चोरी के वाहनों को नेपाल, कश्मीर, पंजाब तथा झारखंड में बेचता है और इस गैंग ने एनसीआर में 200 से ज्यादा लग्जरी कारें चोरी करनी स्वीकार किया है।

चोरी की गई 10 लग्जरी कारें बरामद

पुलिस आयुक्त (जोन प्रथम) राजेश एस ने बताया कि थाना सेक्टर 24 पुलिस ने बीती रात को एक सूचना के आधार पर पांच शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है और उनकी पहचान हारून, यूनुस, अमित, गुलफाम और साजिद के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि इनकी निशानदेही पर पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न जगहों से चोरी की गई 10 लग्जरी कारें बरामद की है, जिसमें फॉर्च्यूनर, इनोवा, स्कॉर्पियो आदि गाड़ियां शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को सूचित किया कि वे लोग एनसीआर से वाहन चोरी करने के बाद उनकी फर्जी आरसी तैयार करके बेचते हैं। उन्होंने बताया कि इस गिरोह का सरगना हारून है, जो 10 वर्ष से ज्यादा समय से लग्जरी कारों को चोरी करता है और उसे पहली बार नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है।

गौतमबुद्ध नगर से छह लुटेरे गिरफ्तार, लूटी गईं कार बरामद

 गौतमबुद्ध नगर जिले के सूरजपुर थाना क्षेत्र से कार लूटकर भागे बदमाशों को बदायूं जिले की सहसवान थाने की पुलिस और सूरजपुर थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से लूटी गई कार भी बरामद की गई है।

सूरजपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि राजेंद्र नामक युवक ने बुधवार की रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात बदमाशों ने उसकी कार टैक्सी के रूप में बुक कराई और नोएडा सेक्टर 142 की तरफ ले गए जहां उसके साथ मारपीट की और कार लूटकर भाग गए।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कथित लुटेरे वारदात को अंजाम देकर बदायूं की तरफ गए हैं। उन्होंने बताया कि नोएडा पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तथा बदायूं के सहसवान थाने की पुलिस की सहायता से उन्हें पकड़ लिया। सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के नाम नाजिम, राहुल, पंकज, नफीस, विक्की और मोहसिन, है। इनके पास से पुलिस ने लूटी हुई कार बरामद कर ली है।

Web Title: Noida Five inter-state vehicle thieves arrested 10 expensive cars recovered sell Nepal Kashmir Punjab and Jharkhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे