ठळक मुद्देनोएडा के सेक्टर-7 में जूते की डाई की मरम्मत करने वाली एक फैक्टरी में रविवार देर शाम आग लग गई। इस हादसे में फैक्टरी के मालिक की मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-7 में जूते की डाई की मरम्मत करने वाली एक फैक्टरी में रविवार देर शाम आग लग गई। इस हादसे में फैक्टरी के मालिक की मौत हो गई।
आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एक दमकल वाहन ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
थाना सेक्टर 20 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मुख्य अग्रिशमन अधिकारी अरूण कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-7 के ई-134 में जूते की डाई मरम्मत करने की फैक्टरी है।
मैनपुरी निवासी सुनील भदौरिया(45) फैक्टरी के मालिक थे। सुनील रविवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे फैक्टरी परिसर में बने हॉल में कुछ काम कर रहे थे। तभी अचानक आग लग गई। जिसमें झुलस जाने के कारण उनकी मौत हो गई।