नोएडा : अधिक मुआवजा देने सहित अन्य मांगों को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन
By भाषा | Updated: October 21, 2021 22:38 IST2021-10-21T22:38:09+5:302021-10-21T22:38:09+5:30

नोएडा : अधिक मुआवजा देने सहित अन्य मांगों को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन
नोएडा, 21 अक्टूबर गौतमबुद्ध नगर जिले में अधिग्रहित जमीन का बढ़े हुए दर से मुआवजा तथा विकसित भूखंड देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ 51 दिनों से धरना दे रहे प्रदर्शनकारी किसानों ने बृहस्पतिवार को नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय की ओर कूच किया।
प्रदर्शनकारी किसान पुलिस द्वारा लगाए अवरोधक को तोड़कर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के मुख्य द्वार तक पहुंच और फिर ताला तोड़कर प्राधिकरण के स्वागत कक्ष तक पहुंच गए। किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।
धरना का नेतृत्व कर रहे किसान नेता सुखबीर खलीफा ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण का घेराव करने से पूर्व हरौला गांव के बारात घर में पंचायत की गई। पंचायत में निर्णय लिया गया कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा लगाए गए अवरोधक को तोड़कर किसान पहले नोएडा प्राधिकरण के मुख्य तक पहुंचे और उसके बाद ताला तोड़कर प्राधिकरण के स्वागत कक्ष में दाखिल हुए।
उन्होंने बताया कि नोएडा प्राधिकरण तथा पुलिस अधिकारियों के आग्रह पर किसान हरौला गांव स्थित धरना स्थल पर वापस लौट आए।
उन्होंने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि 23 अक्टूबर को वे किसानों के साथ वार्ता कर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।