नोएडा : सॉफ्टवेयर कंपनी से डाटा, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चुराने के आरोप में इंजीनियर गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 10, 2021 11:30 IST2021-11-10T11:30:12+5:302021-11-10T11:30:12+5:30

Noida: Engineer arrested for stealing data, electronic equipment from software company | नोएडा : सॉफ्टवेयर कंपनी से डाटा, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चुराने के आरोप में इंजीनियर गिरफ्तार

नोएडा : सॉफ्टवेयर कंपनी से डाटा, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चुराने के आरोप में इंजीनियर गिरफ्तार

नोएडा, 10 नवंबर नोएडा की एक सॉफ्टवेयर कंपनी से डाटा और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी करने के आरोपी एक इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर-62 स्थित एक सॉफ्टवेयर कंपनी के अधिकारी ने 18 फरवरी को शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि कंपनी के एक कर्मचारी ने लैपटॉप से संबंधित 76 ‘मेमोरी मॉड्यूल’ एवं 32 ‘हार्ड डिस्क’ की चोरी की है।

सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर रही थाना सेक्टर-58 की पुलिस ने नवनीत कटियार को गिरफ्तार किया है। आरोपी कंपनी में इंजीनियर के पद पर काम करता था तथा डाटा व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी करके अपने साथ ले गया था।

अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आरोपी लखीमपुर खीरी में अपने मूल निवास पर चला गया था। जब वह लौटकर नोएडा आया तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से लैपटॉप से जुड़े 76 ‘मेमोरी मॉड्यूल’ एवं अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida: Engineer arrested for stealing data, electronic equipment from software company

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे