नोएडा कर्मचारी संगठन ने कोविड-19 टीकाकरण के लिए विशेष शिविर लगाने की मांग की

By भाषा | Updated: May 22, 2021 15:56 IST2021-05-22T15:56:34+5:302021-05-22T15:56:34+5:30

Noida Employees Organization calls for special camp for Kovid-19 vaccination | नोएडा कर्मचारी संगठन ने कोविड-19 टीकाकरण के लिए विशेष शिविर लगाने की मांग की

नोएडा कर्मचारी संगठन ने कोविड-19 टीकाकरण के लिए विशेष शिविर लगाने की मांग की

नोएडा, 22 मई नोएडा कर्मचारी संगठन (एनईए) ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों को कोविड-19 का टीका लगाने के लिए विशेष शिविर लगाए जाने की मांग की है। इस संबंध में एनईए अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर सभी कर्मियों को टीका लगाए जाने की मांग की है।

जिलाधिकारी को लिखे पत्र में अध्यक्ष राज कुमार चौधरी ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान प्राधिकरण के उद्यान, सिविल, जल एवं सीवर, शहर की सफाई व्यवस्था तथा कोविड -19 पृथक-वास केंद्रों पर प्राधिकरण कर्मी ड्यूटी कर रहे हैं। महामारी के इस दौर में कर्मियों और उनके परिजन की जान जोखिम में है।

उन्होंने लिखा कि पूर्व में भी कई बार प्राधिकरण कर्मियों को टीका लगाने की मांग को प्रमुखता से उठाया गया लेकिन इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया।

अध्यक्ष ने पत्र में कहा कि अन्य जनपदों में प्राथमिकता के आधार पर प्राधिकरण और निगमों में कार्यरत कर्मियों का टीकाकरण हो रहा है। नोएडा शहर में प्राधिकरण कर्मियों के टीकाकरण के लिए अभी तक विशेष कैंप लगाने का निर्णय नहीं लिया गया है जिससे कर्मचारियों में रोष है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida Employees Organization calls for special camp for Kovid-19 vaccination

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे