नोएडाः सीएम योगी आदित्यनाथ ने की घोषणा, चंद्रो तोमर के नाम पर शूटिंग रेंज, जानें सबकुछ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 23, 2021 21:30 IST2021-06-23T21:29:11+5:302021-06-23T21:30:43+5:30

चंद्रो तोमर ग्रामीण अंचल की बालिकाओं की प्रेरणा स्रोत थीं। वे दृढ़ संकल्प और नारी सशक्तिकरण की अप्रतिम प्रतीक हैं।

Noida CM Yogi Adityanath announces shooting range name of Chandro Tomar uttat pradesh | नोएडाः सीएम योगी आदित्यनाथ ने की घोषणा, चंद्रो तोमर के नाम पर शूटिंग रेंज, जानें सबकुछ

बागपत जिले की निवासी चंद्रो तोमर ‘शूटर दादी’ के नाम से लोकप्रिय थीं।

Highlightsनोएडा में स्थापित शूटिंग रेंज का नामकरण चंद्रो तोमर के नाम पर किए जाने का निर्णय मातृ शक्ति को नमन।प्रदेश सरकार के ‘मिशन शक्ति’ अभियान के क्रम में एक प्रयास है।मुख्यमंत्री ने कहा कि चंद्रो तोमर के नाम पर शूटिंग रेंज का नामकरण युवाओं के लिए प्रेरणादायी सिद्ध होगा।

नोएडाः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में स्थापित शूटिंग रेंज का नाम ख्यातिप्राप्त निशानेबाज चंद्रो तोमर (शूटर दादी) के नाम पर रखे जाने की घोषणा की है।

मंगलवार को जारी सरकारी बयान में योगी ने कहा, “चंद्रो तोमर ग्रामीण अंचल की बालिकाओं की प्रेरणा स्रोत थीं। वे दृढ़ संकल्प और नारी सशक्तिकरण की अप्रतिम प्रतीक हैं। नोएडा में स्थापित शूटिंग रेंज का नामकरण चंद्रो तोमर के नाम पर किए जाने का निर्णय मातृ शक्ति को नमन तथा प्रदेश सरकार के ‘मिशन शक्ति’ अभियान के क्रम में एक प्रयास है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि चंद्रो तोमर के नाम पर शूटिंग रेंज का नामकरण युवाओं के लिए प्रेरणादायी सिद्ध होगा। उल्लेखनीय है कि बागपत जिले की निवासी चंद्रो तोमर ‘शूटर दादी’ के नाम से लोकप्रिय थीं। करीब दो माह पूर्व शूटर दादी का कोरोना से निधन हो गया था। उनके जीवन पर केंद्रित एक फिल्म 'सांड की आंख' भी आई थी। 

नोएडा के शूटिंग रेंज का नामकरण निशानेबाज चंद्रो तोमर के नाम पर

 नोएडा के सेक्टर 21-ए में स्थित शूटिंग रेंज को अब प्रख्यात निशानेबाज चंद्रो तोमर के नाम से जाना जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चंद्रो तोमर के नाम पर शूटिंग रेंज का नामकरण उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान की भावनाओं के अनुरूप मातृशक्ति को नमन करना है।

जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से नोएडा स्टेडियम में बनी शूटिंग रेंज का नाम शूटर दादी चंद्रो देवी तोमर के नाम पर रखने की मांग की थी। सिंह ने कहा है कि ग्रामीण परिवेश के रूढ़िवादी बंधनों से निकलकर चंद्रो देवी ने देश और दुनिया में महिलाओं का नाम रोशन कर एक मुकाम हासिल किया।

वह अन्य महिलाओं की भी प्रेरणा स्रोत हैं। उनके पदचिन्हों पर चलकर देश की अन्य महिला भी अपनी अलग पहचान बना सकती हैं। चंद्रो देवी तोमर की कुछ समय पूर्व कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मौत हो गई थी।

Web Title: Noida CM Yogi Adityanath announces shooting range name of Chandro Tomar uttat pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे