नोएडा में सिलेंडर से गैस लीक होने के बाद लगी आग, छह लोग झुलसे

By भाषा | Updated: March 18, 2021 13:39 IST2021-03-18T13:39:55+5:302021-03-18T13:39:55+5:30

Noida catches fire after gas leaks from cylinder, six people scorched | नोएडा में सिलेंडर से गैस लीक होने के बाद लगी आग, छह लोग झुलसे

नोएडा में सिलेंडर से गैस लीक होने के बाद लगी आग, छह लोग झुलसे

नोएडा (उप्र),18 मार्च नोएडा सेक्टर 28 के पास अट्टा गांव में एक मकान में सिलेंडर से गैस रिसने से लगी आग में छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष चौहान ने बताया कि सेक्टर 28 के एक मकान में मुकेश (27), नीति (5), अंतेश (14), धर्मेंद्र (35),जयवीर (23), तथा सुनीता (30) रहते हैं। यह परिवार चाट पकौड़ी का ठेला लगाता है।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को ये लोग खाना बना रहे थे, उसी समय सिलेंडर से गैस रिसने लगी और आग लग गई।

इस घटना में एक महिला समेत छह लोग लोग गंभीर रूप से झुलस गए। उपचार के लिए उन्हें नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से पांच लोगों की बिगड़ती हालत को देखते हुए उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida catches fire after gas leaks from cylinder, six people scorched

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे