नोएडा (उप्र),29अक्टूबर नोएडा प्राधिकरण ने एक आवासीय सोसायटी पर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के नियमों के उल्लंघन और निवासियों से अवैध शुल्क वसूलने पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के एक दल ने सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी का निरीक्षण किया और इस दौरान नियमों का उल्लंघन पाया गया।
नोएडा प्राधिकरण के एक अधिकारी ने कहा,‘‘ निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सुपरटेक केप टाउन में ठोस अपशिष्ट का संग्रह और परिवहन अनधिकृत ‘वेंडर’ द्वारा किया जा रहा था। अपशिष्ट 37 अपशिष्ट कक्षों में इकट्ठा किया गया था। कचरा कई दिनों से वहां पड़ा हुआ था, बदबू आ रही थी, मच्छर और मक्खियां हो रही थीं।’’
अधिकारी ने कहा, ‘‘इसके साथ ही सोसायटी में कचरे के ढेर भी थे, जिससे वहां मक्खियां और मच्छर थे और डेंगू जैसी बीमारियां वहां फैल सकती थीं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।