सख्ती: जीआईपी मॉल का पानी का कनेक्शन कटा, 14.35 करोड़ रुपये बकाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 30, 2019 08:56 IST2019-08-30T08:56:44+5:302019-08-30T08:56:44+5:30

नोएडा ऑथोरिटी ने जाआईपी मॉल के साथ-साथ सेक्टर 32 में स्थित लॉजिक्स सिटी सेंटर मॉल और सेक्टर 30 में एनएमसी हॉस्पिटल का भी पानी व सीवर कनेक्शन काटा है।

Noida authority cut water and sewer connections to GIP mall for water and sewer due Rs 14 crore | सख्ती: जीआईपी मॉल का पानी का कनेक्शन कटा, 14.35 करोड़ रुपये बकाया

जीआईपी मॉल का पानी का कनेक्शन कटा (फाइल फोटो)

Highlightsनोएडा ऑथोरिटी ने दिखाई सख्ती, जीआईपी मॉल का पानी का कनेक्शन काटालॉजिक्स सिटी सेंटर मॉल, एनएमसी हॉस्पिटल सहित दूसरे इंडस्ट्रियल यूनिट पर भी कार्रवाई

नोएडा विकास प्राधिकरण ने सेक्टर 38-A स्थित जीआईपी मॉल का पानी तथा सीवर का कनेक्शन काट दिया गया है। यह कार्यवाही प्राधिकरण के जल एवं सीवर विभाग द्वारा की गयी है। जल विभाग के उप महाप्रबंधक बी एम पोखरियाल ने बताया कि जीआईपी मॉल के प्रबंधन पर प्राधिकरण का जल एवं सीवर शुल्क के तौर 14.45 करोड़ रुपये की रकम का बकाया है। उन्होंने बताया कि कई बार नोटिस देने के बावजूद भी मॉल के लोगों ने बिजली, पानी और सीवर का बिल जमा नहीं कराया, जिसकी वजह से कनेक्शन काट दिया गया है। 

पोखरियाल ने बताया कि जीआईपी मॉल के ऊपर विज्ञापन लगाने के लिए नोएडा प्राधिकरण द्वारा दी गई अनुमति के एवज में करीब 6 करोड़ की फीस मॉल के प्रबंधन पर बकाया है। कई बार नोटिस देने के बावजूद भी मॉल की तरफ से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण ने रिकवरी के लिए आज आरसी जारी किया है। 

जीआईपी मॉल के पानी व सीवर का कनेक्शन कटने की वजह मॉल में अपना व्यापार करने वाले दुकानदारों की आफत आ गई है और उनका कहना है कि सभी दुकानदार समय से मॉल प्रबंधन को मेंटेनेंस दे रहे हैं, लेकिन ये लोग सरकारी विभागों का देय जमा नहीं कर रहे हैं। इससे पहले भी करोड़ों का बिल बकाया होने की वजह से बिजली विभाग ने कार्रवाई करते हुए कनेक्शन काट दिया था।

नोएडा में यहां भी हुई कार्रवाई

नोएडा ऑथोरिटी ने जाआईपी मॉल के साथ-साथ सेक्टर 32 में स्थित लॉजिक्स सिटी सेंटर मॉल और सेक्टर 30 में एनएमसी हॉस्पिटल का भी पानी व सीवर कनेक्शन काटा है। इसके अलावा 6 और ऐसे ही दूसरे इंडस्ट्रियल यूनिट पर भी कार्रवाई की गई है। इन पर भी क्रमश: 18 लाख, 18 लाख, 12 लाख, 21 लाख, 10 लाख और 12 लाख रुपये बकाया थे।

Web Title: Noida authority cut water and sewer connections to GIP mall for water and sewer due Rs 14 crore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Noidaनॉएडा