नोएडा: सड़क किनारे रखे ड्रम से टकराकर एम्बुलेंस पलटी

By भाषा | Updated: August 11, 2021 15:54 IST2021-08-11T15:54:26+5:302021-08-11T15:54:26+5:30

Noida: Ambulance overturned after colliding with roadside drum | नोएडा: सड़क किनारे रखे ड्रम से टकराकर एम्बुलेंस पलटी

नोएडा: सड़क किनारे रखे ड्रम से टकराकर एम्बुलेंस पलटी

नोएडा (उप्र), 11 अगस्त जनपद गौतमबुद्धनगर में थाना सेक्टर-39 क्षेत्र अंतर्गत महामाया फ्लाईओवर के पास सड़क किनारे रखे ड्रम से टकराकर एक एम्बुलेंस पलट गई। इस घटना में एम्बुलेंस का चालक मामूली रूप से घायल हो गया जबकि मरीज को कोई चोट नहीं आयी। चालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि एम्बुलेंस परी चौक से दिल्ली की ओर जा रही थी। एम्बुलेंस महामाया फ्लाईओवर के पास सड़क किनारे रखे एक ड्रम से टकराकर पलट गई जोकि सड़क पर जारी मरम्मत कार्य के चलते रखा गया था।

प्रवक्ता ने कहा कि मरीज को ले जाने के लिए तत्काल दूसरी एम्बुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया जबकि मामूली रूप से घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

नोएडा यातायात पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह हुई इस घटना के कारण काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा। उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी मिलने के बाद थाना सेक्टर-39 पुलिस और यातायात पुलिस ने मिलकर दुर्घटनाग्रस्त एम्बुलेंस को एक्सप्रेसवे से हटा दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida: Ambulance overturned after colliding with roadside drum

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे