नोएडा : व्यक्ति से जबरन चेक लेने का आरोप, चार पुलिसकर्मियों समेत छह के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: October 25, 2021 09:48 IST2021-10-25T09:48:39+5:302021-10-25T09:48:39+5:30

Noida: Accused of forcibly taking check from person, case registered against six including four policemen | नोएडा : व्यक्ति से जबरन चेक लेने का आरोप, चार पुलिसकर्मियों समेत छह के खिलाफ मामला दर्ज

नोएडा : व्यक्ति से जबरन चेक लेने का आरोप, चार पुलिसकर्मियों समेत छह के खिलाफ मामला दर्ज

नोएडा, 25 अक्टूबर वित्तीय लेनदेन के मामले में चार पुलिसकर्मियों सहित छह लोगों ने एक व्यक्ति को अगवा कर गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम ले जाकर जबरन उससे 5-5 लाख रुपये का चेक ले लिया। इस संबंध में नोएडा पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि गांव गढ़ी चौखंडी निवासी लीलू ने थाना फेस-3 पुलिस से शिकायत की है कि शनिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे गांव के ही राजेंद्र यादव तथा उसके बेटे अमित यादव तथा चार पुलिसकर्मी एक गाड़ी में सवार होकर उनके घर पहुंचे।

प्रवक्ता ने बताया कि लीलू ने राजेंद्र से पूर्व में कुछ पैसे उधार लिए थे, जो बाद में वापस कर दिया था। इसके बाद भी राजेंद्र उनसे पैसे मांग रहा था। विरोध करने पर आरोपियों ने लीलू, उनके भाई सलेक और भतीजे जितेंद्र को जबरन गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने ले गए और वहां पर पांच-पांच लाख रुपये के दो चेक पर जबरन हस्ताक्षर करवा लिया।

प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की जिसके बाद राजेंद्र, अमित समेत चार अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida: Accused of forcibly taking check from person, case registered against six including four policemen

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे