नोएडा: सोरखा गांव के ‘कन्या गुरुकुल’ की 14 वर्षीय छात्रा लापता

By भाषा | Updated: January 19, 2021 13:22 IST2021-01-19T13:22:19+5:302021-01-19T13:22:19+5:30

Noida: 14-year-old student of 'Kanya Gurukul' of Sorkha village missing | नोएडा: सोरखा गांव के ‘कन्या गुरुकुल’ की 14 वर्षीय छात्रा लापता

नोएडा: सोरखा गांव के ‘कन्या गुरुकुल’ की 14 वर्षीय छात्रा लापता

नोएडा (उप्र) 19 जनवरी थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सोरखा गांव स्थित एक गुरुकुल से आठवीं कक्षा की छात्रा सोमवार रात लापता हो गई ।

गुरुकुल की तरफ से छात्रा के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई है।

थाना सेक्टर 49 के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सोरखा गांव के ‘कन्या गुरुकुल’ की 14 वर्षीय छात्रा 19 जनवरी देर रात गुरुकुल से लापता हो गई।

उन्होंने बताया कि गुरुकुल प्रबंधन की सदस्य सृष्टि ने थाना सेक्टर 49 में छात्रा के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की शिकायत दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। छात्रा की बड़ी बहन भी इसी गुरुकुल में पढ़ती है।

गौरतलब है कि इस गुरुकुल में हरियाणा की रहने वाली एक छात्रा की 2020 में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। छात्रा के परिजन ने गुरुकुल के प्रबंधक पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। यह मामला अब भी विचाराधीन है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida: 14-year-old student of 'Kanya Gurukul' of Sorkha village missing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे