कार्यालयों में मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए नोडल अधिकारी नामित किए जाएं : एसडीएमसी

By भाषा | Updated: July 15, 2021 16:24 IST2021-07-15T16:24:30+5:302021-07-15T16:24:30+5:30

Nodal officers should be designated to prevent mosquito breeding in offices: SDMC | कार्यालयों में मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए नोडल अधिकारी नामित किए जाएं : एसडीएमसी

कार्यालयों में मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए नोडल अधिकारी नामित किए जाएं : एसडीएमसी

नयी दिल्ली, 15 जुलाई दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) और दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) जैसी एजेंसियों एवं विभिन्न सरकारी विभागों के प्रमुखों से अपने कार्यालय परिसरों में मच्छरों को पनपने से रोकने लिए नोडल अधिकारी नामित करने को कहा है जिससे कि मच्छरों से पैदा होने वाली बीमारियों को रोका जा सके।

निगम के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि एसडीएमसी आयुक्त ज्ञानेश भारती ने मच्छरों से होने वाली डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचाव एवं नियंत्रण पर एक परामर्श जारी किया है।

भारती ने स्रोत स्थलों (कार्यालय इमारतों) में मच्छरों के प्रजनन की रोकथाम का आह्वान करते हुए, डीएमआरसी, दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी), डीडीए, दिल्ली पुलिस, पीडब्ल्यूडी, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) जैसी विभिन्न एजेंसियों के विभाग प्रमुखों से एहतियाती उपाय सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारी नामित करने को कहा है।

एसडीएमसी की ओर से जारी एक बयान में भारती के हवाले से कहा गया, “कोविड वैश्विक महामारी के कारण घरेलू प्रजनन जांचकर्ता (डीबीसी) इमारत परिसरों में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए सभी संबंधित एजेंसियों को परिसरों में पानी की टंकियों, कूलर और पानी रखने संबंधी अन्य वस्तुओं को जांचने के लिए एक या दो समर्पित कर्मचारी नियुक्त करने को कहा जाता है, ताकि वातावरण में मच्छर न पनपें।”

बयान में कहा गया, “ उन्होंने (आयुक्त) सभी एजेंसियों के प्रमुखों से आग्रह किया है कि मच्छरों के पनपने की आशंका को कम करने के लिए सभी ऊपरी एवं अन्य पानी टंकियों और कंटेनर को ढककर रखा जाए तथा तथा पाइपों एवं रोशनदानों को तार की जाली से ढक दिया जाए।”

एसडीएमसी के अधिकारियों के मुताबिक, इन नोडल अधिकारियों को परिसरों में मच्छरों को पनपने से रोकना, जलजनित बीमारियों से उचित बचाव एवं नियंत्रण तथा परामर्श का अनुपालन सुनिश्चित करना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nodal officers should be designated to prevent mosquito breeding in offices: SDMC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे