अंबानी के घर के पास मिली एसयूवी में जबर्दस्ती प्रवेश के कोई निशान नहीं मिले: पुलिस

By भाषा | Updated: March 13, 2021 00:24 IST2021-03-13T00:24:38+5:302021-03-13T00:24:38+5:30

No signs of forced entry into the SUV found near Ambani's house: police | अंबानी के घर के पास मिली एसयूवी में जबर्दस्ती प्रवेश के कोई निशान नहीं मिले: पुलिस

अंबानी के घर के पास मिली एसयूवी में जबर्दस्ती प्रवेश के कोई निशान नहीं मिले: पुलिस

मुंबई, 12 मार्च उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास पिछले महीने मिली उस स्कॉर्पियो के दरवाजे को जबर्दस्ती खोलने के कोई निशान नहीं मिले हैं जिसमें विस्फोटक पाया गया था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि इसके बाद मुंबई अपराध शाखा के जांचकर्ताओं को यह संदेह हुआ कि इसे तब डुप्लीकेट चाबी से खोला गया होगा जब इसे चोरी किया गया था।

मामले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अपने हाथ में ले ली है।

एसयूवी मनसुख हिरेन के पास थी और उन्होंने दावा किया था कि वाहन अंबानी के घर के बाहर पाये जाने से एक सप्ताह पहले विक्रोली इलाके से चोरी हो गया था। हिरेन पांच मार्च को रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाये गये थे।

अपराध शाखा की जांच टीम का हिस्सा रहे अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें ऐसा कोई निशान नहीं मिला था जिससे पता चले कि उसके दरवाजे बल प्रयोग करके खोले गए थे।’’

उन्होंने कहा कि हालांकि वाहन की फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट का इंतजार है।

हिरेन ने कहा था कि उन्होंने वाहन सड़क पर छोड़ दिया था क्योंकि इसकी स्टीयरिंग 17 फरवरी की रात को जाम हो गई थी।

सूत्रों ने बताया कि इस बीच, शुक्रवार को एनआईए की एक टीम मामले से संबंधित जानकारी हासिल करने के लिए ठाणे के पुलिस अधिकारियों से मुलाकात करने पहुंची।

सूत्रों ने बताया कि हिरेन की मौत की जांच कर रही महाराष्ट्र एटीएस ने भी ठाणे में कुछ व्यक्तियों के बयान दर्ज किए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No signs of forced entry into the SUV found near Ambani's house: police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे