मध्य प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं : मंत्री

By भाषा | Updated: July 13, 2021 21:44 IST2021-07-13T21:44:08+5:302021-07-13T21:44:08+5:30

No proposal under consideration regarding population control law in Madhya Pradesh: Minister | मध्य प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं : मंत्री

मध्य प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं : मंत्री

भोपाल, 13 जुलाई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा मध्य प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए जाने की मांग के बीच प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को कहा कि अभी कोई प्रस्ताव राज्य सरकार के पास विचाराधीन नहीं है।

भोपाल की हुजूर विधानसभा सीट के विधायक रामेश्वर शर्मा ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘मैंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री (शिवराज सिंह चौहान) को आज पत्र लिखा और उनसे आग्रह किया है कि राज्य में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होना चाहिए, क्योंकि ये सुरक्षा, विकास और सुशासन के लिए अति आवश्यक है।’’ उन्होंने कहा कि जनसंख्या वृद्धि के कारण प्रदेश में लगातार आबादी का अनुपात बढ़ता जा रहा है।

शर्मा ने कहा कि 2011 में हुई जनगणना के हिसाब से मध्य प्रदेश की जनसंख्या लगभग 7.25 करोड़ थी। वहीं, 2021 में मध्यप्रदेश की अनुमानित जनसंख्या लगभग 8.75 करोड़ है अर्थात पिछले 10 वर्षों में आबादी करीब 1.5 करोड़ से अधिक बढ़ी है, जो कि पश्चिमी देशों से कहीं ज्यादा है। उन्होंने कहा कि बढ़ती हुई जनसंख्या प्रदेश के विकास, सुशासन एवं सुरक्षा के लिए सबसे बड़ी चुनौती है।

हालांकि, इस बारे में पूछे जाने पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जनसंख्या नियंत्रण से सम्बंधित जारी चर्चाओं पर विराम लगाते हुए कहा, ‘‘अभी कोई प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन नहीं है।’’ वहीं, भोपाल मध्य सीट से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने आरोप लगाया कि जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग इसलिए की जा रही है क्योंकि यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का एजेंडा है। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार के पास अब कोई मुद्दा नहीं है। भाजपा लोगों को ये बताना चाहती है कि मुस्लिम तबका तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसे रोको। सरकार कोरोना वायरस महामारी में लोगों कि जान बचाने में विफल साबित हुई इसलिए भी ऐसी बातें कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No proposal under consideration regarding population control law in Madhya Pradesh: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे