SCO समिट में नहीं होगी पीएम मोदी और पाक प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच कोई बैठक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 6, 2019 18:02 IST2019-06-06T18:02:30+5:302019-06-06T18:02:30+5:30

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के विदेश सचिव सोहेल महमूद के भारत दौरे को लेकर कहा है कि उनके भारत दौरे को लेकर कोई सूचना नहीं थी। उनका ये निजी दौरा था। 

No PM Modi Pak PM Imran Khan meet planned at SCO meet MEA | SCO समिट में नहीं होगी पीएम मोदी और पाक प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच कोई बैठक

SCO समिट में नहीं होगी पीएम मोदी और पाक प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच कोई बैठक

Highlightsपीएम मोदी और पाक पीएम इमरान खान को लेकर अटकलें तब शुरू हुई जब पाकिस्तान के विदेश सचिव सोहेल महमूद भारत के दौरे पर आए।पीएम मोदी अपने दूसरे कार्यकाल के पहले विदेश दौरे के तहत 8 और 9 जून को मालदीव जाएंगे। 

भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से रवीश कुमार ने साफ कर दिया है कि SCO समिट में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी के प्रधानमंत्री इमरान खान के मुलाकात का कोई कार्यक्रम नहीं है। शंघाई सहयोग संगठन (SCO) का शिखर सम्मेलन 13-14 जून को किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में होने जा रहा है। इस बैठक में पीएम मोदी भी जाने वाले हैं। पीएम मोदी और पाक पीएम इमरान खान को लेकर अटकलें तब शुरू हुई जब पाकिस्तान के विदेश सचिव सोहेल महमूद भारत के दौरे पर आए।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के विदेश सचिव सोहेल महमूद के भारत दौरे को लेकर कहा है कि उनके भारत दौरे को लेकर कोई सूचना नहीं थी। उनका ये निजी दौरा था। 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने यह भी कहा है, पाकिस्तान के विदेश सचिव के भारत दौरे पर उन्होंने कहा कि यह उनका निजी दौरा था। पाकिस्तानी विदेश सचिव सोहेल महमूद ने बुधवार को दिल्ली के जामा मस्जिद में ईद की नमाज अदा किया था। उन्होंने खुद अपने दौरे को निजी यात्रा बताया था। पीएम मोदी अपने दूसरे कार्यकाल के पहले विदेश दौरे के तहत 8 और 9 जून को मालदीव जाएंगे। 

Web Title: No PM Modi Pak PM Imran Khan meet planned at SCO meet MEA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे