लाइव न्यूज़ :

भाजपा के मुकाबले अगले 25 वर्ष तक कोई दल खड़ा होने की स्थिति में नहीं: केशव प्रसाद मौर्य

By भाषा | Updated: November 5, 2020 14:38 IST

Open in App

(आनन्‍द राय)

लखनऊ, पांच नवंबर उत्‍तर प्रदेश में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश न होने के विपक्ष के आरोपों के बीच राज्य के उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) वर्ष 2014 और 2019 के लोकसभा और 2017 विधानसभा चुनाव में मिली सफलता को 2022 के विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव में भी दोहराएगी और आगे भी 25 वर्षों तक भाजपा के मुकाबले कोई दल खड़ा होने की स्थिति में नहीं रहेगा।

मौर्य ने कहा, ‘‘समाजवादी पार्टी की गुंडागर्दी उत्‍तर प्रदेश की जनता अभी भूली नहीं और पिछले तीन चुनावों में जनता ने समाजवादी पार्टी (सपा) , बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस को जो सजा दी है, वह इन दलों को याद रखना चाहिए।''

हाल ही में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरे उप मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर ‘‘पीटीआई-भाषा’’ से खास बातचीत में बसपा प्रमुख मायावती पर भी तीखा हमला किया।

पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती द्वारा हाल में दिए गये बयान पर कि सपा को हराने के लिए वह भाजपा की मदद कर सकती हैं और फिर यह घोषणा करना कि वह राजनीति से संन्‍यास ले लेंगी लेकिन जीते जी भाजपा से गठबंधन नहीं करेंगी, के बारे में पूछे जाने पर मौर्य ने कहा कि भाजपा को बसपा के सहारे की जरूरत नहीं है।

उन्‍होंने कहा, ‘‘मायावती अब महामिलावट से महागिरावट की ओर जा रही हैं। मायावती का पल-पल बदलने वाला बयान उनकी महागिरावट और घबराहट का संदेश है। वैसे भी बयान देना और पलटना उनकी आदत है और यह भी सच है कि मायावती 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद लगातार अपना जनाधार खो रही हैं।’’

एक सवाल के जवाब में प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि सभी विपक्षी दल मिलकर सिर्फ केंद्र में भाजपा को कमजोर करने की राजनीति कर रहे हैं, लेकिन विरोधियों को निराशा ही हाथ लगेगी।

अगले चुनाव में फिर से 2017 की सफलता दोहराने के दावे के पीछे आत्मविश्वास की वजह पूछे जाने पर मौर्य ने कहा ,‘‘केंद्र और प्रदेश की दोनों सरकारों ने जनता के साथ जो वादे किए उन्हें पूरा किया है। दूसरी बात यह कि विरोधी संगठनों के मुकाबले भाजपा मजबूत है।’’

मौर्य ने कहा, “100 में 60 प्रतिशत वोट हमारा है, बाकी में बंटवारा है और उसमें भी कुछ न कुछ हमारा है।”

सपा अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव के मिशन 2022 के लक्ष्‍य और उप चुनाव से ही जीत की शुरुआत के दावे को खारिज करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि जनता ने भाजपा के पक्ष में जमकर मतदान किया है। अखिलेश यादव मुंगेरी लाल के सपने देख रहे हैं। उनका सपना, सपना ही रह जाएगा। सपा, बसपा और कांग्रेस सभी मिलकर लड़ें तो भी विपक्ष का सपना पूरा होने वाला नहीं है।’’

समाजवादी पार्टी द्वारा उप चुनाव में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के आरोप पर पलटवार करते हुए मौर्य ने कहा, ‘‘ जो जैसा करता है वैसा ही दूसरे के बारे में सोचता है। समाजवादी पार्टी की गुंडागर्दी उत्‍तर प्रदेश की जनता भूली नहीं है। सत्‍ता का दुरुपयोग कर किस तरह उनके मंत्री लोगों का उत्‍पीड़न करते थे, यह भी किसी से छिपा नहीं है।’’

मौर्य ने यहां तक कहा कि ‘‘ अखिलेश को दृष्टि दोष है और उन्‍हें अपनी दृष्टि ठीक करने के लिए इलाज कराने की जरूरत है।’’

उत्‍तर प्रदेश के पिछड़े वर्ग के प्रमुख नेताओं में शुमार केशव प्रसाद मौर्य ने एक दशक के भीतर राजनीति में अहम मुकाम हासिल किया है। कौशांबी जिले के सिराथू विधानसभा क्षेत्र से 2012 में विधायक और 2014 में फूलपुर से लोकसभा का चुनाव जीतने वाले मौर्य की अध्‍यक्षता में भाजपा ने 2017 का विधानसभा चुनाव लड़ा और गठबंधन समेत 325 सीटें जीतकर रिकार्ड बनाया।

हाथरस और बलरामपुर में दलित समुदाय की युवती के साथ कथित सामूहिक बलात्‍कार और हत्‍या की घटनाओं पर विपक्ष के हमलावर रुख की याद दिलाने पर मौर्य ने कहा,‘‘ सरकार अपराध और अपराधी को कतई बर्दाश्‍त नहीं करेगी। यह सबने देखा है कि चाहे किसी जाति और धर्म के लोगों के साथ कोई घटना हुई, तत्‍काल कार्रवाई हुई है। सरकार की मंशा स्‍पष्‍ट होने से कोई अपराधी बच नहीं सका।’’

सोनभद्र गोलीकांड से लेकर हाथरस तक कांग्रेस महासचिव और उत्‍तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाद्रा और कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी के आंदोलनात्‍मक रुख पर उन्‍होंने कहा, ‘‘वे (राहुल) तो 2019 में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले थे लेकिन जनता ने उन्‍हें उनकी हकीकत दिखा दी। प्रिंयका को तो मैं हमेशा टि़वटर वाद्रा कहता हूं। उनकी राजनीति इससे अधिक नहीं है। खासतौर से उत्‍तर प्रदेश में कांग्रेस फोटो खिंचवाने से अधिक की राजनीति नहीं करती है।’’

बलिया गोलीकांड में एक भाजपा विधायक के आरोपी के पक्ष में खुलकर खड़े होने के सवाल पर मौर्य ने कहा कि सरकार ने कठोरतम कार्रवाई कर यह संदेश दिया कि अपराधी के साथ कैसा सुलूक होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि विधायक की गतिविधि का भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ने संज्ञान लिया और पार्टी ने इस मामले पर विधायक को नोटिस दिया है, यह मसला अनुशासन समिति के पास है।

Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीMrs Deshpande OTT Release: माधुरी दीक्षित इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज़ में निभा रही हैं ग्रे-शेड कैरेक्टर, जानिए इसकी रिलीज से जुड़ी सारी बातें

भारतमुंबई और ठाणे में गठबंधन, सीएम देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का फैसला

क्राइम अलर्टAndhra Pradesh: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म, हॉस्टल छोड़ने के बहाने ऑटो रिक्शा चालक ने बनाया शिकार

विश्वमोहसिन नकवी के लिए बड़ी शर्मिंदगी! लंदन में पुलिस ने पाकिस्तान के मंत्री की कार की तलाशी ली, नेटिज़न्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी | VIDEO

ज़रा हटकेशाम की सैर और दोपहिया वाहन ने 79 वर्षीय सायरा बी ताजुद्दीन मुल्ला को मारी टक्कर, पोते मोहम्मद वसीम ने हार में जीपीएस ट्रैकर लगाया था, अस्पताल में मिली दादी

भारत अधिक खबरें

भारतMadhya Pradesh: राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी का भाई गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार, कांग्रेस ने सरकार को घेरा

भारतपुडुचेरी की NDA सरकार से सीख ले द्रमुक सरकार?, टीवीके प्रमुख विजय बोले- 2026 तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से 100 प्रतिशत सबक मिलेगा

भारतबिहार जीत के शिल्पकार नीतीश कुमार?, NDA सांसदों ने पीएम मोदी को माला पहनाकर बधाई दी, देखिए वीडियो

भारतइंडिगो संकट पर पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया बोले, "नियम सिस्टम के लिए न की लोगों को परेशान करने के लिए"

भारतMDC 2025 results: 25 सीट पर चुनाव, सतारूढ़ जेडपीएम को झटका, एमएनएफ ने 4 सीट पर जीत दर्ज की, देखिए कांग्रेस और भाजपा का हाल