नए वर्ष का जश्न मनाने से रोकने की ताकत किसी में नहीं है: नारायणसामी

By भाषा | Updated: December 24, 2020 19:13 IST2020-12-24T19:13:57+5:302020-12-24T19:13:57+5:30

No one has the power to stop celebrating the new year: Narayanasamy | नए वर्ष का जश्न मनाने से रोकने की ताकत किसी में नहीं है: नारायणसामी

नए वर्ष का जश्न मनाने से रोकने की ताकत किसी में नहीं है: नारायणसामी

पुडुचेरी, 24 दिसंबर पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने बृहस्पतिवार को सरकार के उस निर्णय को दोहराया जिसके तहत कोविड-19 सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए नया साल मनाने की अनुमति दी गई थी।

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामला विभाग की ओर से आयोजित एक समारोह में उन्होंने कहा, “नए वर्ष का जश्न मनाने से रोकने की ताकत किसी में नहीं है।”

उन्होंने कहा कि लोगों की परंपराओं पर प्रतिबंध लगाए बिना सरकार को अपना काम करना चाहिए।

जिला कलक्टर पूर्वा गर्ग द्वारा नए साल का जश्न मनाने पर पाबंदी लगाने की ओर इशारा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर जश्न मनाने से रोकने के लिए महामारी की स्थिति का हवाला दिया जा सकता है तो सवाल उठता है कि क्या औद्योगिक, आर्थिक, कृषि या अन्य गतिविधियां बंद हैं।

उन्होंने पूछा कि क्या इस स्थिति में कर्मचारी कार्यालय नहीं आ रहे हैं।

नारायणसामी ने कहा कि धार्मिक परंपराओं पर पाबंदी नहीं लगाई जा सकती हालांकि लोगों को सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए।

कभी फ्रेंच उपनिवेश रहे पुडुचेरी में पारंपरिक रूप से नए साल का जश्न मनाया जाता है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी संस्कृति में फ्रेंच संस्कृति घुली मिली है।”

उन्होंने कहा कि जो लोग लाल झंडे दिखा रहे हैं उन्हें अपना दृष्टिकोण बदलना चाहिए और लोगों को परेशान करने से बाज आना चाहिए।

उप राज्यपाल किरण बेदी ने कांग्रेस सरकार द्वारा नए साल का जश्न मनाने की अनुमति देने पर आपत्ति जाहिर की थी।

उन्होंने महामारी का हवाला देते हुए नारायणसामी से आग्रह किया था कि जश्न पर प्रतिबंध लगाया जाए।

बेदी ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा था कि तमिलनाडु में सार्वजनिक स्थानों पर नए साल का जश्न मनाने पर प्रतिबंध है इसलिए लोग जश्न मनाने पुडुचेरी आएंगे और संघ शासित प्रदेश में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए किए गए सारे काम पर पानी फिर जाएगा।

इसके जवाब में नारायणसामी ने कहा था कि पुडुचेरी एक पर्यटन स्थल है जहां कई लोगों की रोजी रोटी इस पर निर्भर है और इस प्रकार के जश्न पर प्रतिबंध लगाने से सेवा क्षेत्र और अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ेगा।

मुख्यमंत्री ने बेदी पर सरकार के रोजमर्रा के कामकाज में दखलअंदाजी करने का आरोप लगाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No one has the power to stop celebrating the new year: Narayanasamy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे