योगी की 'इनस्विंगर' और 'आउटस्विंगर' गेंदों का सामना करने की हिम्मत किसी में नहीं : राजनाथ

By भाषा | Updated: December 19, 2021 20:25 IST2021-12-19T20:25:50+5:302021-12-19T20:25:50+5:30

No one has guts to face Yogi's 'inswinger' and 'outswinger' balls: Rajnath | योगी की 'इनस्विंगर' और 'आउटस्विंगर' गेंदों का सामना करने की हिम्मत किसी में नहीं : राजनाथ

योगी की 'इनस्विंगर' और 'आउटस्विंगर' गेंदों का सामना करने की हिम्मत किसी में नहीं : राजनाथ

झांसी (उत्तर प्रदेश), 19 दिसंबर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 'इनस्विंगर' और 'आउटस्विंगर' गेंदों का सामना करने की हिम्मत किसी में नहीं है।

सिंह ने जम्मू-कश्मीर में हाल में हुए आतंकवादी हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया।

रक्षा मंत्री ने भाजपा की 'जन विश्वास रैली' को संबोधित करते हुए कहा "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चमत्कार किए हैं। यह वैसे तो दो अक्षरों का नाम है लेकिन इसे सुनकर अपराधी घबराहट महसूस करते हैं। इससे पहले अपराधी सूर्यास्त के बाद देसी पिस्टल लेकर बाहर आ जाते थे लेकिन अब ऐसा करने की हिम्मत किसी में नहीं है।"

उन्होंने कहा, "योग में 84 योगासन होते हैं। उत्तर प्रदेश में विकास की प्रक्रिया में 84 में से 83 आसन हो चुके हैं। एक आसन समाजवादी पार्टी के लिए बचा है। वह शीर्षासन है और चुनाव में ऐसा होगा। मैंने योगी आदित्यनाथ को काम करते हुए देखा है। वह एक हरफनमौला हैं। वह बल्लेबाजी अच्छी करते हैं और जब वह गेंदबाजी करते हैं तो वह चाहे सपा हो, बसपा हो या कांग्रेस, सबका स्टंप उखाड़ देते हैं। उनकी 'इनस्विंगर' और 'आउटस्विंगर' गेंदों का सामना करने की हिम्मत किसी भी दल में नहीं है।"

रक्षा मंत्री ने लोगों से भाजपा को आगामी विधानसभा चुनाव में 325 से ज्यादा सीटें दिलाने की अपील की।

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा "मैं यह स्वीकार करता हूं कि ऐसा न्यायालय के निर्णय की वजह से हो रहा है लेकिन भगवान भी चाहते थे कि राम मंदिर का निर्माण तभी हो जब केंद्र और उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार हों।"

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने इस मौके पर यह भी कहा कि भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने इस बात पर चिंता व्यक्त की थी कि वह दिल्ली से 100 पैसे भेजते हैं लेकिन भ्रष्टाचार के कारण केवल 15 पैसे ही लोगों तक पहुंच पाते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में ऐसा बिल्कुल नहीं है।

उन्होंने दावा किया कि अमेरिका, रूस, चीन और ब्रिटेन जैसे विकसित देश कोविड-19 महामारी का सफलतापूर्वक सामना नहीं कर सके, मगर भाजपा सरकार इससे निपटने में सफल रही।

पाकिस्तान का जिक्र करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा "एक हमारा पड़ोसी देश है जो हमसे अलग होकर बना था। हमसे अलग होने के बाद पाकिस्तान हमारे देश को तोड़ने की कोशिश कर रहा है। उसने हमारी धरती पर आतंकवादी भेज कर जम्मू कश्मीर में आतंकवादी घटनाएं कराई। हमने भी उनका मुंह तोड़ जवाब देने का फैसला किया है और हम जवाब दे भी रहे हैं।"

उन्होंने कहा "पाकिस्तान ने उरी और पुलवामा में आतंकवादी हमले किए तो भारत ने पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। हमने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक की।"

सिंह ने चीन का नाम लिए बगैर कहा "एक और पड़ोसी देश है। मैं यहां उसकी चर्चा नहीं करना चाहता लेकिन रक्षा मंत्री के रूप में मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आप हम पर भरोसा रखें। हम देश का सिर झुकने नहीं देंगे चाहे। हमें इसके लिए कोई कुर्बानी ही क्यों न देनी पड़े। हमें अपने जवानों पर भरोसा रखना होगा।"

रक्षा मंत्री ने दावा किया कि पूर्व में जब भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बोला करता था तो कोई भी उसे गंभीरता से नहीं लेता था लेकिन अब जब भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है और उसे अमल में भी लाती है।

सिंह ने भाजपा सरकारों की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को समाप्त करने की हिम्मत सिर्फ नरेंद्र मोदी सरकार ने ही दिखाई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No one has guts to face Yogi's 'inswinger' and 'outswinger' balls: Rajnath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे