बंगालियों को धमकाकर कोई भी कभी सफल नहीं हुआ: जया बच्चन

By भाषा | Updated: April 5, 2021 17:27 IST2021-04-05T17:27:23+5:302021-04-05T17:27:23+5:30

No one has ever succeeded by threatening Bengalis: Jaya Bachchan | बंगालियों को धमकाकर कोई भी कभी सफल नहीं हुआ: जया बच्चन

बंगालियों को धमकाकर कोई भी कभी सफल नहीं हुआ: जया बच्चन

कोलकाता, पांच अप्रैल भाजपा पर हमला करते हुए समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने सोमवार को कहा कि बंगालियों को ‘धमकाकर’ कोई भी कभी कामयाब नहीं हुआ है।

जानी-मानी अभिनेत्री ने यहां तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) मुख्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सराहना की और कहा कि वह बंगाल में लोकतंत्र के लिए अकेले लड़ाई लड़ रही हैं।

बच्चन ने कहा कि वह समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर पश्चिम बंगाल में तृणमूल के लिए प्रचार करने आई हैं।

उन्होंने कहा, “ ममता अत्याचारों के खिलाफ और बंगाल के लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए अकेले लड़ रही हैं। उनका पैर टूट गया है, लेकिन वह फिर भी लड़ रही हैं। "

भाजपा पर परोक्ष निशाना साधते हुए बच्चन ने कहा कि बंगालियों को ‘धमकाकर’ कोई भी कभी कामयाब नहीं हुआ है।

बच्चन ने कहा कि बनर्जी की आलोचना करने वालों को शर्म आनी चाहिए।

उन्होंने कहा, “ वह बंगाल के लोगों के अधिकारों और सम्मान के लिए लड़ रही हैं। यह महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित राज्य है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No one has ever succeeded by threatening Bengalis: Jaya Bachchan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे