देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन राहत वाली खबर है कि पिछले 24 घंटे में मौत का आंकड़ा नहीं बढ़ा है। दिल्ली में शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 425 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8895 हो गई।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने बताया, "पिछले 24 घंटों में कोई नई मौत नहीं हुई है और कोविड-19 के 425 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद दिल्ली में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या अब 8895 है, जिसमें से 3518 लोग ठीक/विस्थापित हो चुके हैं और 5254 एक्टिव केस मौजूद हैं।"
देशभर में कोरोना वायरस की चपेट में करीब 82 हजार लोग
देशभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और अब तक 81970 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। देशभर में 2649 लोगों की कोविड-19 के कारण जान जा चुकी है, जबकि 27919 लोग ठीक भी हुए है। एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और अभी कोरोना के 51401 एक्टिव केस देश में मौजूद है।