केरल में लगातार दूसरे दिन नहीं आया कोई नया केस, अब राज्य में सिर्फ 34 है कोरोना वायरस के मरीज
By सुमित राय | Updated: May 4, 2020 18:55 IST2020-05-04T18:54:19+5:302020-05-04T18:55:37+5:30
केरल में कोरोना वायरस के 499 संक्रमितों में से 462 लोग ठीक हो चुके हैं और अब सिर्फ 34 एक्टिव केस मौजूद है।

केरल में अब सिर्फ 34 कोरोना वायरस के मरीज हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
देशभर में कोरोना वायरस महामारी का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है, वहीं केरल से अच्छी खबर आ रही है और वहां लगातार दूसरे दिन कोविड-19 का कोई नहीं मामला नहीं आया। सोमवार को कोरल में 61 लोग इस महामारी से ठीक हुए, जिसके बाद राज्य में अब सिर्फ 35 एक्टिव केस बचे हैं।
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने ट्वीट कर जानकारी दी और बताया कि 4 मई को राज्य में कोरोना वायरस का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है, जबकि 61 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस के सिर्फ 34 एक्टिव बचे हैं।
#COVID19 Update | May 4
— Pinarayi Vijayan (@vijayanpinarayi) May 4, 2020
Well, the curve has flattened.
No new cases.
61 recoveries.
Active cases down at 34.
📍No new hotspots
👥21,724 under observation
🧪 33,010 samples tested; 32,315 -ve
🔎 2431 samples covered in sentinel surveillance pic.twitter.com/fxmJuXOPjo
इससे पहले रविवार को भी केरल में कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया था और एक व्यक्ति संक्रमण से मुक्त हुआ था।
केरल सीएमओ के आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब तक 499 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, जिसमें से तीन लोगों की मौत हुई है और 462 लोग ठीक हो चुके हैं। अब केरल में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या सिर्फ 34 है।
देशभर में कोरोना से 43 हजार के करीब लोग हो चुके हैं संक्रमित
देशभर में अब तक कोरोना वायरस के 42836 के मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 1389 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से अब तक 11761 लोग ठीक भी हुए है और एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है। अब देश में कोरोना वायरस के 29685 एक्टिव केस मौजूद हैं।