अंडमान निकोबार में कोरोना वायरस का कोई नया मामाल नहीं
By भाषा | Updated: January 10, 2021 12:05 IST2021-01-10T12:05:06+5:302021-01-10T12:05:06+5:30

अंडमान निकोबार में कोरोना वायरस का कोई नया मामाल नहीं
पोर्ट ब्लेयर, 10 जनवरी अंडमान निकोबार द्वीप समूह में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल 4959 मामले हैं और 62 लोगों की मौत हुई है।
उन्होंने बताया कि सात और लोगों का सफल उपचार किया गया है जिसके बाद यहां संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4873 हो गई है। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 24 संक्रमित अपना इलाज करा रहे हैं और सभी दक्षिण अंडमान जिले में हैं।
इससे पहले भी चार और छह जनवरी को इस द्वीप समूह में संक्रमण का कोई मामला रिपोर्ट नहीं हुआ था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।