अरुणाचल प्रदेश में दो दिन से कोरोना वायरस का कोई नया मामला नहीं आया सामने

By भाषा | Updated: February 18, 2021 13:07 IST2021-02-18T13:07:23+5:302021-02-18T13:07:23+5:30

No new cases of corona virus have been reported in Arunachal Pradesh since two days | अरुणाचल प्रदेश में दो दिन से कोरोना वायरस का कोई नया मामला नहीं आया सामने

अरुणाचल प्रदेश में दो दिन से कोरोना वायरस का कोई नया मामला नहीं आया सामने

ईटानगर, 18 फरवरी अरुणाचल प्रदेश में बीते दो दिन से कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) लोबसांग जम्पा ने बताया कि राज्य में कुल मामले 16,833 पर स्थिर हैं।

उन्होंने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या सिर्फ तीन रह गई है जबकि 16,774 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। कुल 56 लोगों की वायरस के कारण मौत हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट कहती है कि राज्य में संक्रमण मुक्त होने की दर सबसे बेहतर है जहां करीब 99.64 प्रतिशत मरीज संक्रमण को मात दे चुके हैं।

अधिकारी ने बताया कि बुधवार को 568 नमूनों की जांच की गई थी। राज्य में अब तक कुल 4,02,086 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

स्वास्थ्य सचिव पी पार्थिबन ने कहा, "भू-भाग के कारण भी हम कम प्रभावित हुए। अब भी, औसतन करीब 700 लोगों की जांच की जा रही है। "

इस बीच राज्य के टीकाकरण अधिकारी (एसआईए) डी पडुंग ने कहा कि राज्य में 15,584 स्वास्थ्य कर्मियों एवं अग्रिम पंक्ति के कर्मियों को टीका लगाया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No new cases of corona virus have been reported in Arunachal Pradesh since two days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे