कोहिमा, 25 दिसंबर नगालैंड में शनिवार को लगातार दूसरे दिन कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया और कुल संक्रमितों की संख्या 32,174 पर ही स्थिर रही। वहीं, राज्य में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतक संख्या भी 702 पर स्थिर रही। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी के मुताबिक नगालैंड में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के तीन मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 30,323 हो गई है।
बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 80 हो गयी है। राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 94.24 प्रतिशत हो गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।