पोर्ट ब्लेयर, 21 नवंबर अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 से पीड़ित केवल छह मरीज उपचाराधीन हैं। यहां रविवार को संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और संक्रमण के कुल 7,676 मामले हैं। स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
बुलेटिन में बताया गया कि कुल 7,541 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं, वहीं अब तक 129 संक्रमितों की मौत हो गई।
इसके मुताबिक प्रशासन ने 6.24 लाख नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच करवाई है और संचयी संक्रमण दर 1.23 फीसदी है।
यहां पर 2.95 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया है जिनमें से 2.38 लाख लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।