अंडमान में कोरोना वायरस का कोई नया मामला नहीं

By भाषा | Updated: October 31, 2021 09:52 IST2021-10-31T09:52:11+5:302021-10-31T09:52:11+5:30

no new case of corona virus in andaman | अंडमान में कोरोना वायरस का कोई नया मामला नहीं

अंडमान में कोरोना वायरस का कोई नया मामला नहीं

पोर्ट ब्लेयर, 31 अक्टूबर अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में लगातार दूसरे दिन कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि यहां पर संक्रमण के कुल 7,651 मामले सामने आए हैं।

यहां पर सोमवार और मंगलवार को संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया था। बुधवार को दो मामले और बृहस्पतिवार को एक नया मामला सामने आया था।

अधिकारी ने बताया कि अब यहां केवल चार उपचाराधीन मरीज हैं जिनका इलाज दक्षिण अंडमान जिले में चल रहा है। उत्तर और मध्य अंडमान तथा निकोबार जिले कोरोना वायरस से मुक्त हैं।

उन्होंने बताया कि एक और मरीज कोरोना वायरस से उबरा जिसके साथ ठीक होने वाले लोगों की संख्या 7,518 हो गई।

बीते 24 घंटे में संक्रमण के कारण किसी की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 129 बनी हुई है।

प्रशासन ने अब तक 5,96,657 नमूनों की कोविड संबंधी जांच करवाई है और संक्रमण दर 1.28 है।

अधिकारी ने बताया कि यहां अब तक 4,91,419 लोगों को कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: no new case of corona virus in andaman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे