जम्मू कश्मीर में आफस्पा की समीक्षा के लिये समिति गठित करने की कोई जरूरत नहीं :उपराज्यपाल

By भाषा | Updated: December 27, 2021 17:51 IST2021-12-27T17:51:24+5:302021-12-27T17:51:24+5:30

No need to constitute committee to review AFSPA in J&K: Lt Governor | जम्मू कश्मीर में आफस्पा की समीक्षा के लिये समिति गठित करने की कोई जरूरत नहीं :उपराज्यपाल

जम्मू कश्मीर में आफस्पा की समीक्षा के लिये समिति गठित करने की कोई जरूरत नहीं :उपराज्यपाल

जम्मू, 27 दिसंबर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में सशस्त्र बल (विशेष अधिकार) अधिनियम (आफस्पा) की समीक्षा के लिए समिति गठित करने की कोई जरूरत नहीं है।

सिन्हा ने संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में यह कहा। उनसे पूछा गया था कि क्या उन्हें जम्मू कश्मीर को आफस्पा की समीक्षा या उसे निरस्त करने के लिए समिति गठित करने की जरूरत महसूस हो रही है।

सिन्हा ने कहा, ‘‘इस बारे में चिंता नहीं करें। मैं इसपर गौर कर रहा हूं। मुझे नहीं लगता कि (इसकी समीक्षा के लिये समिति गठित करने की) ऐसी कोई जरूरत है। ’’

उल्लेखनीय है कि केंद्र ने नगालैंड में आफस्पा हटाने की संभावना की पड़ताल के लिए शनिवार को एक उच्चस्तरीय समिति गठित की। नगालैंड में सुरक्षा बलों की गोलीबारी में 14 नागरिकों की मौत के बाद तनाव बढ़ने के मद्देनजर संभवत: यह कदम उठाया गया।

सिन्हा ने केंद्र शासित प्रदेश में जनसांख्यिकी में बदलाव होने के बारे में कुछ नेताओं की शंका को भी सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसे सिरे से खारिज करता हूं। मैं नेताओं के बयान पर प्रतिक्रिया नहीं दूंगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No need to constitute committee to review AFSPA in J&K: Lt Governor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे