ओडिशा में चक्रवात ‘गुलाब’ का कोई बड़ा असर नहीं: सरकार

By भाषा | Updated: September 27, 2021 19:32 IST2021-09-27T19:32:20+5:302021-09-27T19:32:20+5:30

No major impact of cyclone 'Gulaab' in Odisha: Government | ओडिशा में चक्रवात ‘गुलाब’ का कोई बड़ा असर नहीं: सरकार

ओडिशा में चक्रवात ‘गुलाब’ का कोई बड़ा असर नहीं: सरकार

भुवनेश्वर, 27 सितंबर ओडिशा सरकार ने सोमवार को कहा कि पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ के आने के बाद राज्य पर इसका ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा है, लेकिन गजपति, कोरापुट और मलकानगिरी जिलों के कुछ स्थानों पर भूस्खलन और पेड़ों के उखड़ने के कारण सड़क संपर्क आंशिक रूप से प्रभावित हुआ है।

विशेष राहत आयुक्त पी के जेना ने कहा कि चक्रवात प्रभावित सात जिलों- गंजम, गजपति, कंधमाल, रायगढ़, कोरापुट, मलकानगिरी और नबरंगपुर के प्रशासन को अगले पांच दिनों में नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

पूर्वी तटीय रेलवे ने कहा कि विशाखापत्तनम-विजयनगरम-रायगढ़ खंड में पटरियों पर जलभराव को देखते हुए 16 रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया गया है।

चक्रवात गुलाब ने आंध्र प्रदेश में एक ऐसी जगह पर दस्तक दी, जो ओडिशा के गोपालपुर से करीब 95 किलोमीटर दूर है और जहां एहतियात के तौर पर बड़ी संख्या में लोगों को निकाला गया है।

जेना ने कहा कि राज्य सरकार ने अब तक 1,533 गर्भवती महिलाओं सहित 46,075 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है, जहां जिला प्रशासन ने उन्हें भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार सुबह एक बुलेटिन में कहा कि मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे अगले 12 घंटों में पश्चिम-मध्य और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और आंध्र प्रदेश और आसपास के ओडिशा तटों में न जाएं।

जेना ने कहा कि ओडिशा में चक्रवात की स्थिति काफी हद तक सामान्य बनी हुई है, हालांकि पेड़ उखड़ गए हैं और कुछ जगहों पर मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश में विजयनगरम और ओडिशा के कोरापुट में सुनकी के बीच सड़क संपर्क भूस्खलन के कारण बाधित हो गया है।

भुवनेश्वर में मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि कोरापुट के पोतांगी में सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 148 मिमी बारिश दर्ज की गई, इसके बाद गजपति जिले में महेंद्रगढ़ (89.4 मिमी) और मोहना (77.2 मिमी) में बारिश हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No major impact of cyclone 'Gulaab' in Odisha: Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे