कोरोना काल में डिजिटल मार्केटिंग वालों को घाटा नहीं, सोशल मीडिया प्रमोटर ने दिया ये मंत्र

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 5, 2020 16:12 IST2020-08-03T13:34:47+5:302020-08-05T16:12:11+5:30

स्टार्स को एक जगमगता सितारा बनाने में इनका भी अहम रोल होता है। जी हां, एक सक्सेसफुल डिजिटल मार्केटर, सोशल मीडिया प्रमोटर और पी.आर मुजम्मिल मुमताज़ ने इस बात को साबित भी किया है। बता दें कि, डिजिटल मार्केटिंग में डिजिटल मार्केटिंग में मुज़म्मल मुमताज़ करेंगे नए पहल की शुरुआत!

No loss to digital marketing people in Corona era | कोरोना काल में डिजिटल मार्केटिंग वालों को घाटा नहीं, सोशल मीडिया प्रमोटर ने दिया ये मंत्र

कोरोना काल में डिजिटल मार्केटिंग वालों को घाटा नहीं, सोशल मीडिया प्रमोटर ने दिया ये मंत्र

कहते हैं हर किसी की कामयाबी के पीछे कुछ लोगों की कड़ी मेहनत होती है। ठीक इसी तरह जब भी आप एक्टर्स, पॉलिटिशियन्स और सोशल मीडिया स्टार्स की बात करते हो, तो कहीं न कहीं डिजिटल मार्केटर, सोशल मीडिया प्रमोटर और पी.आर का नाम भी हमेशा सामने आता है। दरअसल, स्टार्स को एक जगमगता सितारा बनाने में इनका भी अहम रोल होता है। जी हां, एक सक्सेसफुल डिजिटल मार्केटर, सोशल मीडिया प्रमोटर और पी.आर मुजम्मिल मुमताज़ ने इस बात को साबित भी किया है। बता दें कि, डिजिटल मार्केटिंग में डिजिटल मार्केटिंग में मुज़म्मल मुमताज़ करेंगे नए पहल की शुरुआत!

कहते हैं हर किसी की कामयाबी के पीछे कुछ लोगों की कड़ी मेहनत होती है। ठीक इसी तरह जब भी आप एक्टर्स, पॉलिटिशियन्स और सोशल मीडिया स्टार्स की बात करते हो, तो कहीं न कहीं डिजिटल मार्केटर, सोशल मीडिया प्रमोटर और पी.आर का नाम भी हमेशा सामने आता है। दरअसल, स्टार्स को एक जगमगता सितारा बनाने में इनका भी अहम रोल होता है। 

जी हां, एक सक्सेसफुल डिजिटल मार्केटर, सोशल मीडिया प्रमोटर और पी.आर मुजम्मिल मुमताज़ ने इस बात को साबित भी किया है। बता दें कि, मुज़म्मल ने बेहद ही कम उम्र में ही अपनी कड़ी मेहनत और निष्ठा से डिजिटल मार्केटिंग में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। साथ ही क्या आप जानते हैं कि वो लोग जिनके पास डिजिटल मार्केटिंग में काफी एक्सपेरिएंस है, वो भी  मुजम्मिल के बेहतरीन काम को देखकर हैरान हैं। कहीं न कहीं ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा की शायद इसलिए उनके साथी भी उनकी बराबरी कर उनसे कुछ सीखने की सोच रखते हैं। 

कुछ यूं है शुरुआती सफर की दास्तां...

दिल वालों की दिल्ली से मुज़म्मिल मुमताज़ ने अपने करियर की शुरुआत की। यहां पर उन्होंने 6 साल डिजिटल मार्केट में काम को बारीकी से सीखा। इसके बाद सपनों के शहर मुंबई में दिसंबर 2019 को वह अपने सपनों को ऊँची उड़ान देने पहुँच गए, फिर क्या यहां आते ही उन्हें कई बड़ी कंपनी के डिजिटल प्रमोशन का काम भी मिलने लगे। 

छोटे शहर का होनहार नोजवान...

मुज़म्मिल मुमताज़ बिहार के नालंदा जिला बिहारशरीफ के रहने वाले हैं। एक बार किसी इंटरव्यू जब उनसे पूछा गया कि क्या आप बचपन से ही एंटरटेनमेंट या डिजिटल मार्केटिंग में इंटेरेस्ट रखते हैं तो उन्होंने बताया, "मेरे परिवार में अधिकतर सभी गवर्नमेंट एम्प्लॉई हैं। ठीक इसी तरह मेरा परिवार भी मुझसे यहीं चाहता था। मगर मैंने भी ठान ली कुछ अलग करूँगा, और मैंने किया। देखा जाए तो मैं जो भी कर रहा हूं, उसमे मुझे बेहद खुशी मिलती हैं। वहीं, जैसे-जैसे समय गुजर रहा है। मेरे घरवाले और रिश्तेदार भी मेरे इस काम से बेहद खुश हैं। हालांकि, उन्हें नही पता कि मैं क्या करता हूँ, लेकिन उन्हें विश्वास है कि मैं जो भी कर रहा वह अच्छा काम है।"

 कई प्रोजेक्ट के लिए कर चुके हैं काम...

मुज़म्मिल ने वर्तमान में कई सारे कंपनी का पी.आर संभाला है। बता दें कि, वह बहुत जल्द अपना नया वेंचर लांच करने वाले हैं, जिसको लेकर वह बेहद उत्साहित हैं। 

वहीं, इस बारे में उनका कहना है कि यह उनका नया आईडिया है, जो डिजिटल मार्केटिंग को बदलकर रख देगा। जी हां, वह बताते हैं कि इस पर काम शुरू हो हो चुका है, जो लगभग अब खत्म होने वाला था। वहीं, वह इसको लांच भी करने वाले थे। मगर उससे पहले लॉक डाउन हो गया, और इसकी डेट उन्हें आगे बढ़ानी पड़ी। 

खैर, अगर मुज़म्मिल मुमताज़ डिजिटल मार्केटिंग में कोई नई पहल लेकर आते हैं, तो यह कई युवाओं के लिए नए अवसर के साथ-साथ उनके लिए प्रेरणा दायक होगा। साथ ही देश में एक नई शुरुआत भी होगी।मुजम्मिल करेंगे नए पहल की शुरुआत!

Web Title: No loss to digital marketing people in Corona era

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे