नगा समूहों पर कोई अंतिम करार नहीं, असम, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश से होगा परामर्श :गृह मंत्रालय

By भाषा | Updated: November 1, 2019 05:24 IST2019-11-01T05:24:58+5:302019-11-01T05:24:58+5:30

No final agreement on Naga groups, Assam, Manipur and Arunachal Pradesh to be consulted: Home Ministry | नगा समूहों पर कोई अंतिम करार नहीं, असम, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश से होगा परामर्श :गृह मंत्रालय

नगा समूहों पर कोई अंतिम करार नहीं, असम, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश से होगा परामर्श :गृह मंत्रालय

केंद्र ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने नगा उग्रवादी समूहों के साथ बातचीत अभी समाप्त नहीं की है और वह किसी समझौते पर पहुंचने से पहले असम, मणिपुर तथा अरुणाचल प्रदेश राज्यों समेत सभी पक्षों से सलाह-मशविरा करेगा।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सरकार के संज्ञान में आया है कि मीडिया और सोशल मीडिया में अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि अंतिम नगा समझौता हो गया है और जल्द इसकी घोषणा की जाएगी। बयान में कहा गया, ‘‘देश के कुछ हिस्सों में इससे चिंता पैदा हो रही है। साफ है कि नगा समूहों के साथ किसी समझौते पर पहुंचने से पहले असम, मणिपुर तथा अरुणाचल प्रदेश राज्यों समेत सभी पक्षों से उचित परामर्श लिया जाएगा और उनकी चिंताओं पर विचार किया जाएगा।

इस तरह की अफवाहों और गलत सूचनाओं पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।’’ केंद्र सरकार ने मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश और असम में नगा बहुल इलाकों के एकीकरण की एनएससीएन-आईएम की मांग पहले ही खारिज कर दी है। पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों ने भी इस मांग का पुरजोर विरोध किया।

इस बीच मणिपुर के कई इलाकों में इस मांग के समर्थन में बंद के आह्वान के कारण सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा कि नगा शांति वार्ता से राज्य की क्षेत्रीय अखंडता और प्रशासनिक ढांचा प्रभावित नहीं होना चाहिए। 

Web Title: No final agreement on Naga groups, Assam, Manipur and Arunachal Pradesh to be consulted: Home Ministry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Manipurमणिपुर