अरुणाचल प्रदेश में भारत बंद का कोई असर नहीं

By भाषा | Updated: September 27, 2021 15:30 IST2021-09-27T15:30:08+5:302021-09-27T15:30:08+5:30

No effect of Bharat Bandh in Arunachal Pradesh | अरुणाचल प्रदेश में भारत बंद का कोई असर नहीं

अरुणाचल प्रदेश में भारत बंद का कोई असर नहीं

ईटानगर, 27 सितंबर केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों द्वारा बुलाये गए भारत बंद का सोमवार को अरुणाचल प्रदेश में कोई असर देखने को नहीं मिला। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक परिवहन, बैंक और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कामकाज सामान्य रूप से हुआ। ईटानगर राजधानी क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक जिम्मी चिराम ने बताया कि कहीं कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ और राज्य की राजधानी में जनजीवन सामान्य रहा।

उन्होंने कहा कि राज्य के अन्य भागों में भी बंद का कोई प्रभाव नहीं पड़ा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसी भी संभावित अप्रिय घटना को होने से रोकने के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No effect of Bharat Bandh in Arunachal Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे