लाइव न्यूज़ :

त्रिपुरा में भाजपा में कोई असंतोष नहीं: साहा

By भाषा | Updated: June 18, 2021 16:17 IST

Open in App

अगरतला, 18 जून भाजपा की त्रिपुरा इकाई के अध्यक्ष माणिक साहा ने शुक्रवार को यहां दो दिवसीय संगठनात्मक बैठक के बाद पार्टी के भीतर अंसतोष की अटकलों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि सभी नेताओं ने एकजुट होकर भाजपा को मजबूत बनाने के लिए काम करने का संकल्प लिया है।

उन्होंने कहा कि यदि कोई मतभेद है तो उसे बातचीत के जरिए सुलझा लिया जाएगा। पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस पार्टी की प्रचंड जीत के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि भाजपा के कुछ विधायक खेमे को छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की योजना बना रहे हैं।

भाजपा के सूत्रों के अनुसार, बंगाल के तृणमूल कांग्रेस के नेता, 2023 के विधानसभा चुनावों से पहले त्रिपुरा में अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए, भाजपा के भीतर बागियों तक अपनी पहुंच बना रहे है। साहा ने हालांकि कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष और त्रिपुरा प्रभारी फणींद्रनाथ शर्मा की मौजूदगी में उनकी पार्टी के लोगों ने एकजुट रहने का संकल्प लिया है।

उन्होंने कहा कि यह एक सार्थक बैठक थी और यदि कोई मतभेद है तो उसे बातचीत के जरिए सुलझा लिया जाएगा।

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुदीप रॉय बर्मन के नेतृत्व में छह विधायकों के एक समूह ने पिछले साल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की थी और राज्य में शासन को लेकर अपनी शिकायतों को व्यक्त किया था। बर्मन के करीबी माने जाने वाले दो विधायकों आशीष कुमार साहा और रामप्रसाद पॉल ने बाद में कहा था कि केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें 2023 के चुनाव की तैयारी करने के लिए कहा था।

भाजपा प्रवक्ता सुब्रत चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘इस राज्य के लोग राजनीतिक रूप से जागरूक हैं। वे जानते हैं कि पड़ोसी राज्य में हमारे कार्यकर्ताओं को कितना नुकसान हुआ है। यहां के मतदाता कभी भी इसका समर्थन नहीं करेंगे।’’

इस बीच तृणमूल कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष आशीष लाल सिन्हा ने हालांकि स्पष्ट किया कि वह ‘‘किसी भी भाजपा विधायक के पार्टी में शामिल होने के लिए रुचि व्यक्त करने के बारे में नहीं जानते है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट60 दिन पहले दोस्ती, 14 वर्षीय किशोरी को बाइक से स्कूल छोड़ने की पेशकश, 18 वर्षीय शख्स सुनसान जगह लेकर जाकर किया रेप

क्राइम अलर्टसुपौलः मौलवी और शादीशुदा महिला को आपत्तिजनक हालत पकड़ा, भीड़ ने पेड़ से बांधकर की पिटाई 

भारत50-100 ग्राम पी लेता है या पत्नी के लिए शराब लेकर जाने वाले को पकड़ना सरासर गलत?, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा-धंधेबाज पर कार्रवाई करो, मजदूर को मत सताओ

भारतविशेष गहन पुनरीक्षणः यूपी में पौने तीन करोड़ गणना फॉर्म नहीं आए वापस?, एसआईआर की समयसीमा बढ़ेगी

कारोबारसागर से दमोह 76 किमी फोरलेन मार्ग, 2059 करोड़ रुपये, दमोह, छतरपुर और बुधनी मेडिकल कॉलेज के लिए 990 नियमित और 615 आउटसोर्स पदों की स्वीकृति 

भारत अधिक खबरें

भारतक्यों मार रहा है मुझे...सनातन धर्म की जय हो: पूर्व CJI गवई पर जूता फेंकने वाले वकील राकेश किशोर पर चप्पलों से हमला, VIDEO

भारत'वंदे मातरम' के पहले दो छंदों के इस्तेमाल का फैसला सिर्फ नेहरू का नहीं था, खरगे

भारतवंदे मातरम् के दो टुकड़े न करते तो देश का विभाजन नहीं हुआ होता, गृह मंत्री अमित शाह

भारतMDC 2025 results: कुल 25 सीट, एमएनएफ के खाते में 8, कांग्रेस 7, भाजपा-निर्दलीय 2-2 और सत्तारूढ़ जेडपीएम के पास 6 सीट, लाई स्वायत्त जिला परिषद चुनाव त्रिशंकु

भारतबिहार विधान परिषद चुनाव 2026ः जून में 9 सीट खाली, राजद को लगेगा झटका, केवल 1 सीट मिलने की संभावना?, उपेंद्र कुशवाहा के पुत्र दीपक प्रकाश बनेंगे विधायक?