ओडिशा में छह महीने के बाद कोविड-19 से पहली बार कोई मौत नहीं

By भाषा | Updated: January 6, 2021 15:06 IST2021-01-06T15:06:28+5:302021-01-06T15:06:28+5:30

No death for the first time from Kovid-19 after six months in Odisha | ओडिशा में छह महीने के बाद कोविड-19 से पहली बार कोई मौत नहीं

ओडिशा में छह महीने के बाद कोविड-19 से पहली बार कोई मौत नहीं

भुवनेश्वर, छह जनवरी ओड़िशा में छह महीने के बाद पहली बार ऐसा मौका आया है जब कोरोना वायरस संक्रमण से प्रदेश में किसी की मौत नहीं हुयी है । हालांकि, प्रदेश में 231 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3,30,921 हो गयी है । स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी ।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पृथक-वास केंद्र से 133 मामले सामने आये हैं जबकि संपर्कों का पता लगाने के दौरान 98 मामले सामने आये ।

स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर बताया, ‘‘आपको यह बताते हुये हर्ष हो रहा है कि छह महीने के अंतराल के बाद यह पहला मौका है जब प्रदेश में पांच जनवरी को कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुयी है।’’

प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 1,887 है ।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 53 कोरोना संक्रमितों की मौत अब तक अन्य बीमारियों के कारण हुयी है।

प्रदेश में 2203 संक्रमितों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 3,26,778 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No death for the first time from Kovid-19 after six months in Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे