दिल्ली में कोविड से किसी की मौत नहीं, 35 नए मामले

By भाषा | Updated: September 11, 2021 17:31 IST2021-09-11T17:31:59+5:302021-09-11T17:31:59+5:30

No death due to Kovid in Delhi, 35 new cases | दिल्ली में कोविड से किसी की मौत नहीं, 35 नए मामले

दिल्ली में कोविड से किसी की मौत नहीं, 35 नए मामले

नयी दिल्ली, 11 सितंबर दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 से किसी भी मरीज ने दम नहीं तोड़ा। वहीं, 35 नए मरीज मिले तथा संक्रमण दर 0.05 फीसदी दर्ज की गई ।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, इस महीने कोविड-19 से अबतक सिर्फ एक ही मौत हो हुई है, जो सात सितंबर को हुई थी।

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 35 मरीज मिले तथा संक्रमण दर 0.05 फीसदी रही और किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई। इसके बाद कुल मामले 14,38,211 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 25,083 पर स्थिर है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार और बृहस्पतिवार को 36-36 मामले आए थे और दोनों ही दिन संक्रमण दर 0.05 प्रतिशत थी। वहीं, बुधवार को 41 नए मामले थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No death due to Kovid in Delhi, 35 new cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे