किसी भी अपराधी को नहीं बख्शा जाएगा, चाहे लाल टोपी वाला हो या जालीदार टोपी वाला : मौर्य

By भाषा | Updated: December 12, 2021 21:16 IST2021-12-12T21:16:29+5:302021-12-12T21:16:29+5:30

No criminal will be spared, whether with a red cap or a netted cap: Maurya | किसी भी अपराधी को नहीं बख्शा जाएगा, चाहे लाल टोपी वाला हो या जालीदार टोपी वाला : मौर्य

किसी भी अपराधी को नहीं बख्शा जाएगा, चाहे लाल टोपी वाला हो या जालीदार टोपी वाला : मौर्य

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश), 12 दिसंबर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को कहा कि अपराधी चाहे ‘लाल टोपी’ पहने हो या ‘जालीदार टोपी’, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

मौर्य ने गाजीपुर के भड़सर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा "अपराधी चाहे लाल टोपी पहने हो या जालीदार टोपी लगाये हो। उसे किसी भी कीमत पर प्रदेश की योगी सरकार बख्शने वाली नहीं है।"

हालांकि, उपमुख्यमंत्री ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन माना जा रहा है कि लाल टोपी से उनका मतलब समाजवादी पार्टी से था।

पिछले दिनों लाल टोपी काफी चर्चा में रही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल टोपी वालों को उत्तर प्रदेश के लिए रेड अलर्ट बताया था। इसके जवाब में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि यही लाल टोपी भाजपा को सत्ता से बाहर निकालेगी।

उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि गरीबों और जरूरतमंदों का दर्द गरीबी में जीवन बिताने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अच्छा और कोई नहीं समझ सकता। इसी का परिणाम है कि गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को मुफ्त अन्न, चना, तेल आदि दिया जा रहा है।

उन्होंने पिछली सरकारों पर कटाक्ष करते कहा कि वे जाति और भाई-भतीजों का ध्यान कर विकास का कार्य करती थी। इससे विकास कुछ घरों और परिवारों तक सीमित रह जाता था। भारतीय जनता पार्टी सर्वांगीण विकास कर रही है।

उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि कहा कि 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को 300 से अधिक सीटें मिलेंगी।

उन्होंने जिले में 177 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No criminal will be spared, whether with a red cap or a netted cap: Maurya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे