नोएडा में चार दिन पहले लापता हुई तीन छात्राओं का कोई सुराग नहीं

By भाषा | Updated: January 8, 2021 16:38 IST2021-01-08T16:38:34+5:302021-01-08T16:38:34+5:30

No clue of three girl students who went missing in Noida four days ago | नोएडा में चार दिन पहले लापता हुई तीन छात्राओं का कोई सुराग नहीं

नोएडा में चार दिन पहले लापता हुई तीन छात्राओं का कोई सुराग नहीं

नोएडा (उप्र), आठ जनवरी नोएडा सेक्टर 45 से चार दिन पूर्व कथित तौर पर लापता हुई तीन छात्राओं का पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है। छात्राओं के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगाया है।

गौरतलब है कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सदरपुर कॉलोनी में रहने वाली तीन छात्राएं चार दिन पहले घर से यह कहकर गई थीं, कि वे एक कॉलेज में फंक्शन में भाग लेने जा रही हैं, उसके बाद से वे घर नहीं लौटीं।

इस मामले में परिजनों ने थाना सेक्टर 39 में उनके अपहृत होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

छात्राओं के परिजनों का आरोप है कि वे लोग गरीब हैं इस वजह से पुलिस इस मामले में कोई खास कार्रवाई नहीं कर रही है।

अपर पुलिस आयुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि छात्राओं के बरामदगी के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगे हैं और जल्द ही छात्राओं को बरामद कर लिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No clue of three girl students who went missing in Noida four days ago

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे