चलती ट्रेन में रात के समय अब चार्ज नहीं कर सकेंगे मोबाइल और लैपटॉप, जानें रेलवे ने क्यों लिया ये फैसला

By भाषा | Updated: March 31, 2021 07:32 IST2021-03-30T22:38:20+5:302021-03-31T07:32:52+5:30

रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए देश भर की सभी ट्रेनों में रात में चार्जिंग प्वाइंट को बंद रखने का फैसला किया है। इनमें बिजली आपूर्ति रात में काट दी जाएगी।

No charging of electronic devices in night in a moving train: Railways | चलती ट्रेन में रात के समय अब चार्ज नहीं कर सकेंगे मोबाइल और लैपटॉप, जानें रेलवे ने क्यों लिया ये फैसला

रात में चलती ट्रेन में नहीं चार्ज कर सकेंगे अब मोबाइल (फाइल फोटो)

Highlightsचलती ट्रेन में 11 बजे से सुबह 5 बजे के बीच कोई भी उपकरण चार्ज नहीं कर सकेंगेपश्चिम रेलवे ने 16 मार्च से ही ट्रेन में मौजूद चार्जिंग पोर्ट की बिजली आपूर्ति रात में रोक दी थीआग की घटनाओं के मद्देनजर रेलवे ने उठाया है फैसला, सभी रेल जोन में लागू होंगे ये निर्देश

नयी दिल्ली: रेलवे ने आग की घटना को रोकने के लिए ऐहतियाती कदम के तौर पर यात्रियों को रात 11 बजे से सुबह 5 बजे के बीच ट्रेनों के भीतर मोबाइल चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल नहीं करने देने का फैसला किया है। यह जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार को दी।

पश्चिम रेलवे ने 16 मार्च को इस अवधि के दौरान इन चार्जिंग पोर्ट की बिजली आपूर्ति रोकना शुरू कर दिया था।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सुमित ठाकुर ने बताया, ‘‘यह रेलवे बोर्ड का सभी रेलवे के लिए निर्देश है। हमने इसे 16 मार्च से लागू करना शुरू कर दिया है।’’

दक्षिणी रेलवे के सीपीआरओ बी गुगनेसन ने बताया कि ये निर्देश नए नहीं हैं, बल्कि इसके जरिये रेलवे बोर्ड के पहले के आदेशों को दोहराया गया है।

2014 में बैंगलोर-हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस में आग लगने की घटना के तुरंत बाद रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने सिफारिश की थी कि रात 11 बजे से सुबह 5 बजे के बीच चार्जिंग पोर्ट को बंद कर दिया जाए। रेलवे बोर्ड ने आखिरकार सभी रेल जोन को इस तरह के आदेश जारी किए।

गुगनेसन ने कहा, ‘‘आग की हाल की घटनाओं के मद्देनजर, हमने कई कदम उठाये हैं। यह एक एहतियाती उपाय है और इससे पहले भी रेलवे बोर्ड ने इस तरह के आदेश जारी किए थे। इन बिंदुओं के लिए मुख्य स्विचबोर्ड से बिजली 11 बजे से 5 बजे तक बंद कर दी जाएगी।

Web Title: No charging of electronic devices in night in a moving train: Railways

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे