मप्र में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन संस्करण का कोई मामला नहीं, लेकिन प्रदेश सरकार सतर्क

By भाषा | Updated: November 27, 2021 20:02 IST2021-11-27T20:02:15+5:302021-11-27T20:02:15+5:30

No case of Omicron version of corona virus in MP, but state government alert | मप्र में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन संस्करण का कोई मामला नहीं, लेकिन प्रदेश सरकार सतर्क

मप्र में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन संस्करण का कोई मामला नहीं, लेकिन प्रदेश सरकार सतर्क

भोपाल, 27 नवंबर दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के नए संस्करण ओमीक्रोन के पाए जाने की चिंताओं के बीच मध्यप्रदेश के एक मंत्री ने शनिवार को कहा कि हालांकि राज्य में अब तक कोई भी इससे संक्रमित नहीं पाया गया है लेकिन सरकार स्थिति पर नज़र रखे हुए है।

मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने यह भी कहा कि जीनोम अनुक्रमण तेजी से किया जा रहा है।

पत्रकारों के कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के बारे में पूछे जाने पर सारंग ने कहा, ‘‘ हमारी सरकार स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है। किसी भी नए प्रकार या म्यूटेशन की सूचना मिलने पर हम तेजी से काम कर रहे हैं। जीनोम अनुक्रमण मुस्तैदी से किया जा रहा है। अभी तक मध्य प्रदेश में नए वेरिएंट का कोई मामला सामने नहीं आया है।’’

सारंग ने कहा कि कुछ अन्य देशों में नए वेरिएंट के मिलने की जानकारी उन्हें मीडिया से मिली है, जबकि मध्यप्रदेश में किसी भी मरीज में इस म्यूटेंट के लक्षण नहीं मिले हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमलोगों और उनके परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लोगों से लगातार कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील कर रहे हैं।’’

अगले महीने से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरु होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि केंद्र हर फैसला सोच समझकर और विशेषज्ञों की सलाह से लेता है। मंत्री ने कहा, ‘‘केंद्र और मध्यप्रदेश सरकार देश और राज्य को महामारी से बचाने के लिए सभी उपाय सुनिश्चित कर रही है। कोरोना वायरस के प्रयास को रोकने के लिए सभी आवश्यक निर्णय लिए जा रहे हैं।’’

इससे पहले शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोविड-19 के नए ओमीक्रोन स्वरूप के बारे में जानकारी दी गई थी। उन्होंने अधिकारियों से नई स्थिति में अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंधों के कम करने की योजना की समीक्षा करने के लिए कहा।

इस सप्ताह पहली बार दक्षिण अफ्रीका में पाए कोविड-19 के नए संस्करण बी.1.1.1.529 को शुक्रवार को विश्वव स्वास्थ्य संगठन द्वारा चिंता का संस्करण के तौर पर निरूपित किया और इसे ओमीक्रान नाम दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No case of Omicron version of corona virus in MP, but state government alert

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे