एनएलजेपी ने ओमीक्रोन से संक्रमित मरीजों के लिए 40 बिस्तरों की व्यवस्था की: चिकित्सा निदेशक

By भाषा | Updated: December 1, 2021 00:47 IST2021-12-01T00:47:47+5:302021-12-01T00:47:47+5:30

NLJP has arranged 40 beds for Omicron infected patients: Medical Director | एनएलजेपी ने ओमीक्रोन से संक्रमित मरीजों के लिए 40 बिस्तरों की व्यवस्था की: चिकित्सा निदेशक

एनएलजेपी ने ओमीक्रोन से संक्रमित मरीजों के लिए 40 बिस्तरों की व्यवस्था की: चिकित्सा निदेशक

नयी दिल्ली, 30 नवंबर लोक नायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल ने कोविड-19 के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ से संक्रमित लोगों के इलाज के लिए 40 बिस्तर स्थापित किए हैं। अस्पताल के चिकित्सा निदेशक ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को जारी एक आदेश में अस्पताल से ऐसे मरीजों को पृथक करने और उनका इलाज करने के लिए वार्ड चिन्हित करने को कहा था। विभाग ने कहा था कि नए स्वरूप से संक्रमित किसी भी मरीज को किसी भी आधार पर अस्पतालों में भर्ती करने से मना नहीं किया जाना चाहिए।

एलएनजेपी के चिकित्सा निदेशक डॉ सुरेश कुमार ने बताया, “हमने ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए 40 बिस्तरों की व्यवस्था की है। इसके अलावा आईसीयू और ऑक्सीजन की भी सुविधा है। जरूरत पड़ने पर हम रामलीला मैदान में अतिरिक्त बिस्तर भी लगा सकते हैं।”

उन्होंने बताया कि अस्पताल में फिलहाल कोविड से संक्रमित तीन मरीज भर्ती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NLJP has arranged 40 beds for Omicron infected patients: Medical Director

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे