लाइव न्यूज़ :

निजामुद्दीन कोरोना वायरस संकट: तबलीगी जमात के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल विदेशियों ने किया वीजा नियमों का उल्लंघन, भारत में होंगे बैन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 31, 2020 12:29 IST

दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में मरकज बिल्डिंग में मौजूद करीब 1500 लोगों में 24 को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है. तीन सौ से ज्यादा लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है.

Open in App
ठळक मुद्देबलीगी जमात का नेतृत्व करने के लिए एक मौलाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश तेलंगाना में उन छह लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई जिन्होंने दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में 13 मार्च से 15 मार्च के बीच धार्मिक सभा में भाग लिया था।

दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के इज्तिमे (मजहबी मकसद से एक खास जगह जमा होना) के चलते देश में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ी है। मंगलवार (31 मार्च) को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जानकारी दी है कि दक्षिणी दिल्ली के मरकज बिल्डिंग से 24 लोग कोविड-19 से संक्रमित निकले हैं। पिछले महीने हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम में मलेशिया, इंडोनेशनिया सहित विभिन्न देशों के करीब 2000 प्रतिनिधि शामिल हुए थे। इस इलाके को सील कर दिया गया है। वहीं एएनआई के सूत्रों के हवाले खबर दी है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार तबलीगी जमात के भाग लेने वाले विदेशियों ने वीजा नियमों का उल्लंघन किया है। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विदेशियों का भारत में प्रतिबंधित किया जा सकता है।

24 कोरोना पॉजिटिव, 334 को भेजा गया अस्तपाल

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि एक अनुमान है कि 1500-1700 लोग मरकज बिल्डिंग में इकट्ठे हुए थे। इनमें 1033 लोगों को अब तक निकाला गया है और 334 को अस्पताल भेजा गया है। वहीं 24 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और 700 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दक्षिणी दिल्ली के निजामुद्दीन पश्चिम में तबलीगी जमात का नेतृत्व करने के लिए एक मौलाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। 

दिल्ली सरकार ने शुरू किया तलाशी अभियान

दिल्ली सरकार कोरोना वायरस के मामलों का पता लगाने के लिए पास की कॉलोनियों में घर-घर एक अभियान शुरू कर रही है। इससे पहले दिल्ली पुलिस और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों ने सोमवार को निजामुद्दीन पश्चिम के एक प्रमुख इलाके की घेराबंदी कर दी। तबलीगी जमात के मुख्यालय और घरों समेत पूरे इलाके को काट दिया गया है। 

निजामुद्दीन में धार्मिक सभा में शामिल होने वाले छह लोगों की कोविड-19 के कारण मौत

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार तेलंगाना में उन छह लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई जिन्होंने दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में 13 मार्च से 15 मार्च के बीच धार्मिक सभा में भाग लिया था। पिछले हफ्ते श्रीनगर में करीब 60 वर्षीय व्यक्तित की संक्रमण से मौत हो हुई थी और इस शख्स ने इज्तिमे में शिरकत की थी। 

600 भारतीयों ने भी लिया था हिस्सा

भारत के अलग अलग हिस्सों से आए करीब 600 लोगों ने भी इसमें हिस्सा लिया। अधिकारियों ने बताया कि भारतीय नागरिक तो ट्रेनों और उड़ानों के जरिए वापस चले गए। देश के कई हिस्सों में सामने आए कुछ मामलों के संपर्क खंगाले गए तो उनका संबंध इस इज्तिमे से निकाला। लोगों को पृथक केंद्र में भेजने के लिए बसों को तैयार रखा गया है। इज्तिमे में शिरकत करने वालों के लिए रहने की व्यवस्था जिन हॉस्टलों की जाती थी, उन्हें भी सील कर दिया गया है।

टॅग्स :सीओवीआईडी-19 इंडियाकोरोना वायरसदिल्ली में कोरोनानिज़ामुद्दिनदिल्लीदिल्ली पुलिस
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत