नीतीश कुमार ने बिहार में टीकाकरण महाअभियान का किया आगाज, 'कर दिखाएगा बिहार' के तहत 6 महीने में लगाए जाएंगे 6 करोड़ टीके

By एस पी सिन्हा | Updated: June 21, 2021 19:57 IST2021-06-21T19:49:24+5:302021-06-21T19:57:32+5:30

बिहार में कोरोना टीकाकरण को और रफ्तार देने के लिए राज्य में सोमवार को टीकाकरण महाअभियान की शुरुआत की गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए इसकी शुरुआत की।

Nitish Kumar launches ker dikhayega bihar vaccination campaign in Bihar | नीतीश कुमार ने बिहार में टीकाकरण महाअभियान का किया आगाज, 'कर दिखाएगा बिहार' के तहत 6 महीने में लगाए जाएंगे 6 करोड़ टीके

नीतीश कुमार। (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार में सोमवार को टीकाकरण महाअभियान की शुरुआत की गई। इस महाअभियान का नाम 'कर दिखाएगा बिहार' रखा गया है। इसके तहत 6 महीने में 6 करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है। 

पटनाः बिहार में कोरोना टीकाकरण को और रफ्तार देने के लिए राज्य में सोमवार को टीकाकरण महाअभियान की शुरुआत की गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए इसकी शुरुआत की। इसके तहत 6 महीने में 6 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। इस कार्यक्रम में बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद एवं रेणु देवी के अलावा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय मौजूद थे। इस महाअभियान का नाम 'कर दिखाएगा बिहार' रखा गया है। 

राज्य में टीकाकरण अभियान को तेज रफ्तार से चलाने के लिए सरकार ने प्रखंड स्तर तक के टास्क फोर्स का गठन किया है। इस दौरान लोगों से अपील की गई की वैक्सीनेशन को लेकर भ्रम ना पाले और टीका जरूर लें। राज्य सरकार ने इसके लिए सभी जिलों के डीएम को निर्देश भी जारी कर दिया है। पटना समेत सभी जिलों में इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।

टीकाकरण के मेगा कैंप के लिए सभी जिलों को लक्ष्य भी दिया गया है, जीविका दीदियों और उनके परिवारों का ना केवल टीकाकरण किया जाएगा, बल्कि उनकी मदद से लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। टीकाकरण अभियान को रफ्तार देने के लिए अब वैक्सीनेशन सेंटर की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये कई भवनों का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

बड़े पैमाने पर टीकाकरण किया जाएगा

वहीं, टीकाकरण महाअभियान की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बड़े पैमाने पर टीकाकरण किया जाएगा। छह महीने में 6 करोड़ कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। हर महीने एक करोड़ लोगों को टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी बधाई के पात्र हैं। पीएम मोदी ने यह फैसला लिया कि अब केन्द्र सरकार ही 18 से ऊपर आयु वाले लोगों को निःशुल्क टीकाकरण करेगी। 

टीकाकरण ही बचाव का साधन

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पहला डोज जरूरी है, उसी तरह से दूसरा डोज भी बेहद जरूरी है। इसलिए लोग दोनों डोज जरूर लें और जिन लोगों ने अब तक कोरोना का टीका नहीं लगवाया है, वे जरूर लगवा लें क्योंकि कोरोना से बचाव का एकमात्र साधन टीकाकरण ही है। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की बात विशेषज्ञ कर रहे हैं। इसलिए लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है। लोगों से मास्क लगाने, दो गज दूरी बनाए रखने, भीड़ से बचने, टीका लगवाने, कोरोना की जांच कराए जाने और इस महामारी को लेकर जागरूकता चलाए जाने की बात कही। वहीं कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई।

Web Title: Nitish Kumar launches ker dikhayega bihar vaccination campaign in Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे