पटना, 31 अक्टूबर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को सेना के जवान लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार की शहादत पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। ऋषि, बिहार के रहने वाले थे और जम्मू कश्मीर में एक बारूदी सुरंग में विस्फोट के कारण उनकी मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में शहीद जवान के परिजन को सांत्वना दी और कहा कि लेफ्टिनेंट का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
बेगूसराय के निवासी 24 वर्षीय लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार साल भर पहले ही सेना में शामिल हुए थे। जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर शनिवार को एक अग्रिम चौकी के पास हुए विस्फोट में ऋषि कुमार शहीद हो गए थे। लोकसभा में बेगूसराय के प्रतिनिधि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शहीद सैनिक के परिजन से मिले और उन्हें सांत्वना दी।
सिंह ने संवाददाताओं से कहा, “इस त्रासदी के कारण परिवार के सदस्य स्वाभाविक रूप से टूट गए हैं। उन्हें इसका गर्व भी है कि राष्ट्र की सेवा करते हुए एक जवान शहीद हो गया। अब वे पार्थिव शरीर का इंतजार कर रहे हैं ताकि अंतिम संस्कार किया जा सके। मैंने इस संबंध में जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।