नीतीश ने टीका एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
By भाषा | Updated: June 3, 2021 16:45 IST2021-06-03T16:45:36+5:302021-06-03T16:45:36+5:30

नीतीश ने टीका एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
पटना, तीन जून मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को 121 टीका एक्सप्रेस को ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कोरोना की आरटीपीसीआर जांच के लिए और चार सचल जांच वैन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इन सभी टीका एक्सप्रेस और सचल जांच वैन को पटना स्थित सरदार पटेल भवन से रवाना किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राज्य में जांच की संख्या और बढ़ायी जा रही है। गांवों में पहले से 118 टीका एक्सप्रेस चलाकर लोगों का टीकाकरण कराया जा रहा है। आज शहरी क्षेत्रों के लिए 121 टीका एक्सप्रेस की शुरुआत की गई। इससे लोगों को टीका लगवाने की सुविधा उनके घर पर उपलब्ध होगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारा उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण हो। कोरोना से बचाव के लिए सभी जरुरी कदम उठा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ सभी संबंधित विभाग के अधिकारी मुस्तैदी से लगे हुए हैं।’’
उन्होंने कहा कि संक्रमण की दर घट रही है, फिर भी सभी लोगों को सचेत रहना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।