नीतीश ने यूपीएससी टॉपर शुभम को मुलाकात के दौरान बधाई, शुभकामनायें दी
By भाषा | Updated: October 6, 2021 20:33 IST2021-10-06T20:33:34+5:302021-10-06T20:33:34+5:30

नीतीश ने यूपीएससी टॉपर शुभम को मुलाकात के दौरान बधाई, शुभकामनायें दी
पटना, छह अक्टूबर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2020 की संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा में टॉपर रहे शुभम कुमार से मुलाकात के दौरान उनकी सफलता पर बधाई एवं शुभकामनायें दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
शुभम ने बुधवार को पटना के एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में नीतीश से मुलाकात की।
इस अवसर पर बिहार विधान परिषद् के कार्यकारी सभापति अवधेष नारायण सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार एवं पंचायती राज विभाग के निदेशक रंजीत कुमार सिंह उपस्थित थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।