नीतीश ने यूपीएससी परीक्षा में टॉप करने पर शुभम कुमार को बधाई दी

By भाषा | Updated: September 24, 2021 22:25 IST2021-09-24T22:25:47+5:302021-09-24T22:25:47+5:30

Nitish congratulates Shubham Kumar for topping UPSC exam | नीतीश ने यूपीएससी परीक्षा में टॉप करने पर शुभम कुमार को बधाई दी

नीतीश ने यूपीएससी परीक्षा में टॉप करने पर शुभम कुमार को बधाई दी

पटना, 24 सितंबर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सेवा परीक्षा में राज्य के शुभम कुमार के शीर्ष रैंक हासिल करने पर प्रसन्नता जाहिर की।

कटिहार जिले के निवासी और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बंबई के पूर्व छात्र शुभम कुमार ने पहली बार 2019 में सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की थी। उस समय उन्होंने 290वां रैंक हासिल किया था और उन्हें भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) आवंटित हुआ था। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में पुलिस उपाधीक्षक पद पर तैनात शुभम ने प्रतिष्ठित परीक्षा में अपने दूसरे प्रयास में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने पर बिहार के शुभम कुमार को बधाई एवं शुभकामनाएं। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना है।’’

मुख्यमंत्री ने बिहार के विकास आयुक्त, 1987 बैच के आईएएस अधिकारी आमिर सुबहानी का भी जिक्र किया जिन्होंने पूर्व में परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nitish congratulates Shubham Kumar for topping UPSC exam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे